ओटावा। कनाडा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसने पूरे खेल जगत को शोक में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि कनाडा के सस्काचेवान में खिलाड़ियों को ले जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 15 हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
जानकारी के मुताबिक, हॉकी खिलाड़ियों को ले जा रही बस सस्काचेवान के ग्रामीण क्षेत्र में जैसे ही पहुंची, वो एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। ये बस हमबोल्ड्ट ब्रोनकोस के खिलाड़ियों को लेकर निपाविन जा रही थी, जहां उन्हें जूनियर हॉकी लीग में निपाविन हॉक्स के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबला खेलना था। ये सभी खिलाड़ी हॉकी की जूनियर टीम के खिलाड़ी थे।
हॉकी कनाडा ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है और मारे गए खिलाड़ियों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
We are shocked and saddened over the tragic news of the accident involving the Humboldt Broncos.
We extend our deepest sympathies to the Broncos organization, the families, the friends, the fans and entire Humboldt community. #PrayersForHumboldt https://t.co/Skv6ylria8 pic.twitter.com/F8ElWijpUr
— Hockey Canada (@HockeyCanada) April 7, 2018
वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इस घटना पर दुख जताया है। ट्रूडो ने ट्विटर पर लिखा है “मैं कल्पना नहीं कर सकता कि उनके माता-पिता पर क्या गुजर रही होगी। हमबोल्ड्ट समुदाय और इस भयानक त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है”।
I cannot imagine what these parents are going through, and my heart goes out to everyone affected by this terrible tragedy, in the Humboldt community and beyond. https://t.co/2cIn2CTy08
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) April 7, 2018