छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल से प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस दल ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। साथ एक नक्सली को गिरफ्तार भी कर लिया है। बुधवार को सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के अंदर आने वाले मुलेर गांव के जंगल में डीआरजी के दल ने तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। बता दें कि अधिकारियों ने बताया है कि ‘डीआरजी के दल को कल शाम फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में गश्त के लिए भेजा गया था। दल को क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली थी। दल जब मुलेर गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।’
आपको बता दें कि उन्होंने आगे बताया है कि दोनों तरफ से कुछ देर तक लगातार गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहीं से भाग गए थे। पुलिस दल ने जब बाद में घटनास्थल की तलाशी ली तो उन्होंने वहां से 3 नक्सलियों के शव, चार भरमार बंदूकें, एक पाइप बम, एक 315 बोर रायफल और अन्य सामान को बरामद किया गया है। इसके अलावा अधिकारी ने बताया है कि घटना स्थल से पुलिस दल ने एक माओवादी को भी गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जानकारी दे दें कि इस घटना में मारे गए किसी भी नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। साथ ही अभी भी पुलिस दल जंगल में है। उनके बाहर आने के बाद ही अधिक जानकारी हाथ लगेगी।