जम्मू-कश्मीर को मंगलवार को गांदेरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के दौरान बालटाल मार्ग पर भूस्खलन होने की वजह से 6 लोगों की मौत और 4 अन्य घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी देते हुई पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रा के दौरान बालटाल मार्ग पर रेलपत्री और बरारीमार्ग के बीच भूस्खलन हो गया है। जिससे 6 लोगों की मौत हो गए है,जबकि 4 अन्य घायल हो गए। आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि अभी तक मृतकों और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं शवों को बालटाल आधार अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद पुलिस, अन्य सुरक्षा बल तथा बचाव एजेंसियां बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।
इससे पहले भी हुई है मौतें
इस बार ये पहली बार नहीं हुआ है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी श्रद्धालु की मौत हुई हो। इससे पहले तीन श्रद्धालुओं की अलग-अलग कारणों से मौत हो चुकी है। इस यात्रा में आंध्र प्रदेश की फिवालायम की थोटा राधनम की बालताल आधार शिविर की एक सामुदायिक रसोई में मौत हो गई। आशंका है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। उनके अलावा आंध्र प्रदेश के अनंतपोरा के राधा कृष्ण शास्त्री की भी दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई थी। इसके अलावा उत्तराखंड के पुष्कर जोशी बराड़ीमार्ग एवं रेलपथरी के बीच पहाड़ से पत्थरों के गिरने की वजह से घायल हाे गये थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।
आप को बता दें कि अमरनाथ गुफा में मंगलवार को 18,467 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये थे। वही आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि अमरनाथ की यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक 54,833 यात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 28 जून को शुरू हुई थी।