कुवैत में एक दर्दनाक हादसा समाने आया है। जहां दो बसों की टक्कर में सात भारतीयों की मौत हो गई है। इसके अलावा तेल कंपनी के अन्य कर्मचारियों की भी मौत की खबर है। इस बात की जानकारी वहां के एक अधिकारी ने दी। यह घटना दक्षिण कुवैत की है।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
रविवार को हुए इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल भी हुए है। सरकारी कुवैत तेल कंपनी के एक अधिकारी मोहम्मद अल-बसरी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कुवैत में एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं। इस हादसे में सात भारतीय मुल्क के नागरीक, पांच मिस्र के नागरिक और तीन पाकिस्तानी के नागरिक के मारे जाने की खबर है।
केसीओ के अधिकारी बसरी ने बताया कि हादसे में घायल दो भारतीय नागरिकों की स्थिति नाजूक है। जबकि एक कुवैती नागरिक भी गंभीर रुप से घायल हुआ है।
इस हादसे के बारे में कुवैत के दमकल विभाग के प्रवक्त कर्नल खलिल अल-आमिर ने मीडिया को बताया कि सड़क दुर्घटना में मारे गए सभी कर्मचारी एक निजी ऑलय कंपनी बुरगान ड्रिलिंग के कर्मचारी थे।
बता दें कि इससे पहले नवंबर में एक ट्रेवल एजेंसी की ठगी के शिकार बने पंजाब के 20 युवक कुवैत जाकर फंस गये थे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये मदद की गुहार लगाई थी। बताया जा रहा है कि ये सभी युवक पंजाब के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। उन्होंने होशियारपुर के एक ट्रेवल एजेंट से विदेश जाने के लिये संपर्क किया था। जिसके बाद ट्रेवल एजेंट ने उनका वीजा और पासपोर्ट बनवाकर उन्हें कुवैत भेज दिया था।
सोशल मीडिया पर अपलोड किये गये वीडियो के मुताबिक ट्रेवल एजेंट ने उन्हें अलसागर कंपनी के पास भेजा था, लेकिन अलसागर कंपनी के बजाय उन्हें मैनपावर कंपनी अल नीरज कंपनी के पास भेज दिया गया। वीडियो में बताया गया है कि उनकी वीजा की अवधि 2 महीने पहले ही खत्म हो चुकी है, लेकिन वो अब अवैध तरीके से कुवैत में फंस गये हैं। उन्होंने ट्रेवल एजेंट पर आरोप लगाया है कि उसने कुवैत भेजने के लिये हर किसी से 1-1 लाख रुपये लिये थे, लेकिन अब वो वहां से आ नहीं पा रहे थे।