गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने मसाले 

By: Shikha Mishra

Source: Google

गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने वाले कई ऐसे मसाले हैं जिनका आप खूब सेवन कर सकते हैं।

Source: Google

इलायची (Cardamom)-छोटी और हरी इलायची अपनी सुखद खुशबू और ठंडक देने वाली तासीर के लिए जानी जाती है।

Source: Google

पुदीना (Mint) – पुदीना अपने ताज़गी और ठंडक के लिए मशहूर है। यह पेट को आराम पहुंचाता है और गर्मी से राहत देता है। 

Source: Google

धनिया (Coriander) – धनिया के पत्ते और बीज दोनों ही ठंडे होते हैं। यह पाचन में मदद करते हैं और शरीर को ठंडक देते हैं।  

Source: Google

सौंफ (Fennel) – सौंफ अपनी मीठी खुशबू और ठंडी तासीर के लिए जानी जाती है। यह पाचन को दुरुस्त रखती है और पेट की गर्मी को शांत करती है।

Source: Google

खसखस (Poppy Seeds) – खसखस की तासीर ठंडी होती है और यह शरीर को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है। 

Source: Google