कोलकाता के टॉप 5 दुर्गा पंडाल 

By: Shikha Mishra

Source: Google

कोलकाता में हर साल दुर्गा पूजा के दौरान एक से बढ़कर एक पंडाल बनाए जाते हैं.

Source: Google

यहाँ के पंडाल सिर्फ मां दुर्गा की पूजा के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी अनोखी थीम और कलात्मकता के लिए भी जाने जाते हैं.

Source: Google

श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब  इस साल यहाँ अमेरिका के न्यू जर्सी में बने स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया गया है.

Source: Google

संतोष मित्र स्क्वायर इस पंडाल की थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' है, जो भारतीय सेना के एक ऐतिहासिक अभियान पर आधारित है.

Source: Google

एकदलिया एवरग्रीन क्लब यह पंडाल अपने शानदार इंटीरियर और मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है.

Source: Google

चेतला अग्रणी इस पंडाल की थीम रुद्राक्ष पर आधारित है. पंडाल को एक करोड़ 26 लाख रुद्राक्षों से सजाया गया है, जिन्हें भारत और विदेशों से मंगवाया गया है.

Source: Google

कुमारतुली पार्क यह पंडाल अपनी पारंपरिक भारतीय कला और भव्य वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ की दुर्गा प्रतिमा कुशल माटी के कारीगरों द्वारा बनाई जाती है.

Source: Google