Elon Musk या Mark Zuckerberg, हर महीने कौन कमाता है ज्यादा पैसे?
Source- Google
By- Awanish Tiwari
एलन मस्क, Tesla, SpaceX, X और Neuralink जैसी कंपनियों के मालिक हैं और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं.
Source- Google
Forbes की रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स की लिस्ट के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 2025 के अनुसार 500 अरब डॉलर पहुंच गई है.
Source- Google
अगर औसत गणना की जाए तो मस्क हर महीने लगभग $1.5 से $2 बिलियन (12,000 से 16,000 करोड़ रुपये) तक कमाते हैं.
Source- Google
हालांकि, एलन मस्क की कमाई स्थिर नहीं रहती क्योंकि यह पूरी तरह उनके शेयरों के मार्केट वैल्यू पर निर्भर करती है.
Source- Google
दूसरी ओर मार्क जुकरबर्ग, Meta Platforms (Facebook, Instagram, WhatsApp) के CEO हैं.
Source- Google
उनकी नेटवर्थ Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, लगभग $225 बिलियन (करीब 13 लाख करोड़ रुपये) है.
Source- Google
जुकरबर्ग की मासिक कमाई करीब $1 बिलियन (8,000 करोड़ रुपये) के आसपास आंकी जाती है.
Source- Google
मार्क जुकरबर्ग ने हाल के वर्षों में AI और मेटावर्स में भारी निवेश किया है, जिससे उनकी कंपनी की वैल्यू में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
Source- Google
अगर आंकड़ों की बात करें तो एलन मस्क की मासिक कमाई मार्क जुकरबर्ग से अधिक है.
Source- Google