By: Shikha Mishra

Source: Google

कौन हैं रिकॉर्ड क्वीन ऑफ इंडिया, 11 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रचा इतिहास

Source: Google

18 साल की उम्र में ज्यादातर बच्चे अपने सपनों की खोज में रहते हैं लेकिन चंडीगढ़ की जानवी जिंदल ने इस छोटी सी उम्र में वो कर दिखाया.

Source: Google

जिसकी कल्पना भी करना मुश्किल है. स्केटिंग गर्ल जानवी जिंदल ने एक या दो नहीं बल्कि 11 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Source: Google

जानवी जिंदल भारत की दूसरी सबसे ज्यादा गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाने वाली स्पोर्ट्सपर्सन बन गई है. 

Source: Google

पहले नंबर पर हैं क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 19 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज हैं.

Source: Google

खास बात ये कि जान्हवी ने अपने स्केटिंग करियर की शुरुआत किसी स्पोर्ट्स क्लब या प्रोफेशनल ट्रेनिंग से नहीं की.

Source: Google

उन्होंने खुद यूट्यूब देख-देखकर स्टंट सीखे सेक्टर-22 चंडीगढ़ की मार्केट, घर की सीढ़ियां और आसपास के फुटपाथ ही उनके असली ट्रेनिंग ग्राउंड थे.

Source: Google

इस साल जुलाई 2025 तक जानवी को 5 गिनीज़ रिकॉर्ड मिल चुके थे.

Source: Google

जिनमें 30 सेकंड में 27 स्पिन, 8.85 सेकंड में दो-पहिया स्लैलम, 30 सेकंड में 42 एक-पहिया स्पिन,एक मिनट में 72 एक-पहिया स्पिन और लगातार 22 एक-पहिया स्पिन शामिल है.