संपर्क फॉर समर्थन की शुरुआत बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को बीजेपी के चार साल पूरे होने की ख़ुशी में की थी। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त से मुलाकात की है। यह मुलाकात लखनऊ स्थित सीएम आवास पर हुई। मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने केंद्र सरकार के चार साल के कामकाज की किताब भेंट की। संजय दत्त ने बताया कि वह यूपी के जौनपुर रोड पर स्थित अपने ननिहाल चिलबिला गांव को गोद लेना चाहते हैं। संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का पैतृक घर चिलबिला में बताया जाता है। साथ ही वे बोले कि वह बीजेपी की नीतियों से बेहद प्रभावित हैं।
बता दें कि बीजेपी संपर्क फॉर समर्थन के जरिये पीएम मोदी के चार साल के कार्यकाल को लोगों तक पंहुचा रहे हैं, जिसके तहत बीजेपी उम्मीद कर रही हैं कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को पहले जैसा समर्थन मिल सके, जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
बातों के दौरान ही सीएम योगी ने संजय से लोकसभा चुनाव में बीजेपी समर्थन भी मांगा। आपको बता दें कि संजय दत्त इन दिनों लखनऊ में हैं। वे अपनी आने वाली फिल्म प्रस्थानम की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आये हुए हैं। संजय की इस मूवी की शूटिंग इन दिनों बाराबंकी में चल रही है। इस फिल्म में मनीषा कोइराला संजय की पत्नी के रोल में नज़र आने वाली हैं। फिल्म में इनके अलावा जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे भी अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।
आपको बता दें कि जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का नाम संजू रखा गया है। इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है। इस मूवी में संजय दत्त का अहम किरदार रणबीर कपूर निभाते हुए नज़र आएंगे। साथ ही इस मूवी में सोनम कपूर, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, करिश्मा तन्ना,अनुष्का शर्मा अहम रोल में नज़र आनी वाली हैं। संजय की फिल्म संजू 29 जून को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है।