नई दिल्ली। यूपी की सत्ता संभालते ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरा ध्यान सूबे की कानून व्यवस्था पर लगा दिया है। इसके लिए सीएम योगी एक के बाद एक फैसले ले रहें है। जिस पर जनता खूब समर्थन मिल रहा है। फिर चाहे वह अवैध बूचड़खाने बंद कराने का मामला हो या लड़कियों को परेशान करने वाले मनचलों के खिलाफ एंटी रोमियो दल बनाने का फैसला। उनके इन फैसलों की हर तरफ से तारीफ हो रही है। जनता योगी के गुणगान करने में लगी है। और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रही है। इन प्रतिक्रियाओं में आम जनता के साथ-साथ नेता, अभिनेता और खिलाड़ी भी शामिल हैं।
योगी के अवैध बूचड़खाने बंद करने के पैसले पर क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया और कहा कि ”टुंडे मिलें या न मिलें, गुंडे न मिलें. सभी अवैध चीजों पर रोक लगनी चाहिए, अच्छा कदम है.” कैफ के इस ट्वीट पर खूब वाहवाही मिल रही है।
Tunday milein ya na milein,Gundein na milein!Will be happy to see No Gunday in UP.All illegal stuff must be stopped.Good moves #UPshouldgoUP
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 25, 2017
सीएम योगी सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर जब कार्रवाई करनी शुरू की थी, तो इसका असर लखनऊ के मशहूर टुंडे कबाब पर भी देखने को मिला था. बताते हैं कि 100 साल के इतिहास में पहली बार बीते बुधवार को ‘टुंडे कबाबी’ दुकान बंद रही. इस दुकान पर भैंस के मीट के कबाब मिलते हैं, जो दुनियाभर में मशहूर हैं।
इससे पहले भी बीजेपी को यूपी और उत्तराखंड में मिली ऐतिहासिक जीत पर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी थी। कैफ की बधाई पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया था।
Congratulations @BJP4India and @narendramodi ji for a spectacular victory in UP and Uttarakhand. UP victory is massive.#ElectionResults
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 11, 2017