एम्स ने 2018 के MBBS एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम की घोषणा कर दी है। छात्र अपना परिणाम www.aiimsexams.org पर देख सकते है। गौरतलब है कि एम्स MBBS के एंट्रेंस एग्जाम इस बार 26 मई और 27 मई को हुए थे। इस दौरान इन एग्जाम को दो शिफ्टों में किया गया था।
इस बार MBBS के एंट्रेंस एग्जाम में 4 लोगों ने टॉप किया है। इन चारों ने एग्जाम में 100 परसेंटाइल हासिल किये हैं। आप को बता दें कि इस बार कट ऑफ , अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 98.8334496, ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए 97.0117712 पर्सेंटाइल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 93.6505421 पर्सेंटाइल तय किया गया है। छात्रों की सीट और ऑनलाइन काउंसलिंग 23 जून से शुरू होगी।
इसके अलावा आप को एक मह्त्वपूर्ण जानकारी दे देंगे कि छात्रों को परिणाम फोन पर नहीं बताए जाएंगे और न ही छात्रों को किसी भी तरह की अलग से जानकारी दी जाएगी। छात्र खुद ही वेबसाइट पर अपने मार्क्स और पर्सेंटाइल देख सकते हैं।
ऐसे देखें एम्स रिजल्ट 2018:
- सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाए।
- वेबसाइट पर रिजल्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद एम्स एमबीबीएस 2018 रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और जरुरी जानकारी फिल करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर के अपना परिणाम जान सकते है।
बता दें कि बीते वर्ष एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस के परिणाम 15 जून को घोषित किये गए थे। वहीं इस बार 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस एग्जाम को दिया है। जबकि इस बार 4905 छात्रों ने एंट्रेस एग्जाम पास किया है। वहीं इस एग्जाम में गुजरात की निशिता पुरोहित ने 100 परसेंटाइल के साथ पूरे देश में टॉप किया है।
आप को बता दें कि एम्स एंट्रेंस एग्जाम देश के 171 शहरों में हुए थे। इसमें पास होने वालों छात्रों को एम्स के ल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर,भुबनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और नागपुर (महाराष्ट्र) समेत नौ इंस्टिट्यूट्स में प्रवेश मिलेगा। इन सभी संस्थानों में 807MBBS की सीट है।