एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल तीन साल बाद फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। आखिरी बार वह 2015 में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आई थीं। कल रविवार को काजोल के जन्मदिन के मौके पर अजय देवगन ने उन्हें उनकी आने वाली फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ का ट्रेलर रिलीज कर तोहफा दिया है। लेकिन आपको बता दें कि अजय देवगन से इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज में एक गलती हो गई है। जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी है।
आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में लिरिक्स राइटर स्वानंद किरकिरे का नाम नहीं दिया गया है। जब अजय देवगन को इस बात का पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर स्वानंद किरकिरे से इसके लिए माफी मांगी है। अजय देवगन के यूट्यूब चैनल पर फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया गया है। अजय देवगन ने ट्वीट में लिखा है कि ‘गलती से हमने हेलीकॉप्टर ईला के ट्रेलर में लिरिक्स राइटर स्वानंद किरकिरे का नाम नहीं दिया है। हम इसे जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं माफी मांगता हूं।’
अजय देवगन के ट्वीट करने के बाद लिरिक्स राइटर स्वानंद किरकिरे ने भी रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘इसके लिए धन्यवाद सर, हेलीकॉप्टर ईला मेरे दिल के काफी करीब है।’ जानकारी दे दें कि फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ आनंद गांधी के गुजराती प्ले ‘बेटा कगाडो’ पर आधारित है। काजोल इस फिल्म में सिंगल मदर की भूमिका में हैं। काजोल फिल्म के ट्रेलर में बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं। जो कि अपने बेटे के कॉलेज में उसी के साथ आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेती हैं। इस फिल्म में नेहा धूपिया भी अहम किरदार में हैं। फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ 7 सितंबर को रिलीज होगी।