मुंबई। सोनी चैनल पर कुछ दिनों से सलमान खान के गेम शो ‘दस का दम’ ने फिर से काफी जोर पकड़ रखा है। पहले इस बात के कुछ संकेत मिले थे कि कपिल शर्मा के शो कि गिरती टी.आर.पी के चलते कपिल के शो की जगह सलमान के द्वारा होस्ट शो ‘दस का दम’ का एक और नया सीजन लाया जा रहा है।
लेकिन अब खबर आ रही है कि इस शो को सलमान खान होस्ट नहीं कर रहे। अब सुनने में आ रहा है कि आने वाला यह सीजन अक्षय कुमार होस्ट करने जा रहे हैं। चैनल ने बताया कि सलमान खान फिलहाल वक्त ना हो पाने कि वजह से ‘दस का दम’ शो नही कर पायेंगे।
पहले ये खबर आ रही थी की ‘दस का दम’ शो को सलमान की जगह रणवीर सिंह करेंगे। क्योंकि कुछ दिन पहले ही रणवीर ने सलमान को कोला के विज्ञापन में भी रिप्लेस किया था। शो की टीम का मानना था कि शायद हो सकता है कि वह इस शो में भी सलमान को रिप्लेस कर सकें। लेकिन अब लगता है कि शायद ये शो सलमान कि जगह पर अक्षय कुमार करेंगे।
फिलहाल तो सलमान ईद पर अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसके बाद वो यशराज प्रोडक्शन की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग में काफी वयस्त हैं। इस फिल्म के बाद उन्हें रेमो डिसूजा की नई फिल्म के अलावा सोहेल खान और अरबाज खान की नई फिल्मों की शूटिंग शुरू करनी है।
ऐसे में सलमान के पास समय ना होने की वजह से अब अक्षय कुमार के नाम का जिक्र हो रहा है। अभी तो अक्षय अपने शो खतरों के खिलाड़ी में काफी बिजी हैं और उसके बाद हो सकता है कि अक्षय इस शो को होस्ट करने के लिये तैयार हो जाएं। चैनल के एक बड़े अधिकारी ने संकेत दिया है कि अभी तक अक्षय के सामने ये शो होस्ट करने का प्रस्ताव नहीं रखा गया है लेकिन टीम जल्दी ही अक्षय कुमार के साथ अधिकारिक रूप से प्रस्ताव रखेगी।