अलवर मॉब लिंचिंग में मारे गए रकबर खान के पिता ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि मामले की सुनवाई राजस्थान से बाहर की जाए। पीड़ित परिवार की ओर से लगाई गई इस गुहार के बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इसके अलावा पीड़ित परिवार की ओर से लगाए गए याचिका में रकबर के पिता ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी अनुरोध किया है कि मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में किया जाए। रकबर के पिता ने अलवर से भाजपा सांसद पर जांच को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है।
बता दें कि अलवर जिले में गाय तस्करी के संदेह में कुछ स्था नीय लोगों ने 20 जुलाई की रात रकबर खान की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा कोर्ट में डाली गई चार्जशीट में तीन आरोपियों को रकबर की पिटाई और हत्या का आरोपी बनाया गया है। इन तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया जा चुका है। आरोपी परमजीत, धर्मेंद्र और नरेश को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार भी किया है। इन तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 341, 323, 34 के तहत आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं।
इस घटना के तूल पकड़ने पर राज्य सरकार ने न्यायिक जांच का आदेश दिया था। हालांकि घटना पर राज्य के गृह मंत्री ने कहा था कि साक्ष्यों से तो यह हिरासत में मौत का मामला दिखता है। इस मामले में एक एएसआई को निलंबित भी किया गया जबकि तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। रकबर खान की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि खान की मौत चोटों के कारण हुई। इस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था और उनसे सही रिपोर्ट की मांग की थी। बता दें कि इस घटना के बाद देश भर में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं सामने आई थीं। जिसमें भीड़ द्वारा किसी को अपराधी घोषित करना और पीट पीट कर उसकी जान ले लेने मामला सामने आ रहा था।