लगातार बढ़ती रेस में अब अमेज़न भी शामिल हो गया है। जी हां अमेज़न इंडिया अपने यूजर्स को एक ख़ुशख़बरी देने जा रहा है। बता दे इस ऑफर के तहत अमेजन प्राइम (Amazon Prime) ने नया मासिक अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन को इंडिया के मार्केट मे लेकर आया है। बता दे कि इस नए ऑफर मे अब आप नॉन-प्राइम सब्सक्राइबर अमेजन प्राइम की सर्विस आप सिर्फ 129 रुपये महीने मे ले सकते है। बता दे इसी ऑफर का एक साल का सब्सक्रिप्शन आप मात्र 999 रुपये मे आसानी से ले सकते है।
आपको बता दे इससे पहले अमेज़न की साइड से इसका एक साल का सब्सक्रिप्शन ही दिया जाता था। अमेज़न की तरफ से यह कहा गया है, कि अगर यूजर हमारा मासिक सब्सक्रिप्शन लेते है तो उन्हें हमारी तरफ से अमेज़न यूजर को हर महीने की मेंबरशिप की रिन्यू डेट की जानकारी तीन दिन पहले ही दे दी जाएगी।
ऐसे मे यूजर को एक सुविधा मिलेगी कि वो अपने लिए अगले महीने की मेंबरशिप को लगातार जारी कर सकते है या फिर आप जानकारी मिलते ही इसे कैंसल भी कर सकते है। अगर आप अमेज़न की सालाना मेम्बरशिप लेना चाहते है तो आप इसका पेमेंट नेट बैंकिंग के जरिये भी कर सकते है।
बता दे इस ऑफर के अंदर आपको प्राइम वीडियो और अमेजन म्यूजिक का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बता दे अमेज़न प्राइम का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं रहा है। इसकी शुरुवात इंडिया मे 2016 मे की गयी थी। शुरुवाती दौर में इसकी प्रमोशनल कीमत कुल 499 रुपये रखी गई थी।, बता दे इस सर्विस को लेने वाले अमेज़न यूजर को साल भर का लाभ दिया जाता था। लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही इसकी कीमत 999 रुपये हो गई।
आपको जानकारी के लिए बता दे, कि अमेरिका में इसकी वार्षिक सर्विस की कीमत 119 डॉलर है। यानी इस सर्विस को लेने के लिए वहां के यूजर को 8 हज़ार रुपये देने पड़ेंगे। बता दे 2017 में अमेज़न यूजर्स के लिए अमेजन इंडिया की तरफ से खास प्राइम डे की स्टार्टिंग भी कि गई थी। इस सुविधा के तहत यूजर्स को एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और कैशबैक का लाभ दिया जाता है। इस के अंदर यूजर को वन-डे डिलीवरी भी दी जाती है।