हैदराबाद : 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के आने में अब कम ही समय बचा है। सभी राजनीति पार्टियां खुद को इसके लिए तैयार कर रही हैं। ऐसे में देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भला केसे पीछे रह सकती है। तो अपनी हुंकार भरने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंच गये हैदराबाद।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनावों से पहले तेलंगाना का दौरा शुरू कर दिया है। शनिवार को हैदराबाद में रैली करने के बाद अमित शाह महबूबनगर पहुंचे और यहां रैली को भी संबोधित किया। शाह ने अपनी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. नरसिंह राव के अपमान को भी अपने भाषण में जिक्र किया। उन्होंने केसीआर पर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त जाहिर की।
अमित शाह ने टीआरएस और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पहले एकसाथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों का समर्थन करने वाली टीआरएस ने अचानक ही विधानसभा भंग क्यों करवा दी? चुनाव मई 2019 में होने वाले हैं। पीएम मोदी जी कहते हैं कि अगर चुनाव एक साथ करवाए जाएं तो इससे देश का पैसा बचाया जा सकेगा।‘ शाह ने आगे कहा कि ‘मैंने केसीआर से पूछा कि आप तय वक्त से पहले चुनाव क्यों करवाना चाहते हैं? क्या आप मई में अपनी जीत के लिए आश्वस्त नहीं हैं? अगर नहीं तो आप नवंबर-दिसंबर में चुनाव करवाकर भी सरकार नहीं बना पाएंगे।
अमित शाह ने राहुल गांधी पर तीखा तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल बाबा सपना देख रहे हैं कि वह तेलंगाना में सरकार बनाएंगे। तेलंगाना की जनता अभी पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव का अपमान नहीं भूली है। ये बात सिर्फ उनके मन में ही है कि वह यहां सरकार बनाने वाले हैं।‘
रैली में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ऐसा तेलंगाना बनाएगी जिसमें कोई भी जाति पिछड़ी नहीं होगी। यहां किसानों को गोलियां भी नहीं खानी पड़ेंगी। इसके साथ ही अमित शाह ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने को लेकर कहा कि मुस्लिमों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग सिर्फ वोट के लिए हो रही है। उन्होंने कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं।
शाह ने एनआरसी पर भी कांग्रेस को घेरा। शाह ने कहा कि ‘हमने असम से घुसपैठियों को बाहर निकालने की कोशिश की। एनआरसी के लिए उठाए गए हमारे कदम का विरोध देश की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने किया है। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि देश में कोई भी घुसपैठिया न रहने पाए।‘