नई दिल्ली : पंजाब के अमृतसर शहर के एक गांव में हुए आतंकी हमले की वजह से देश के अलग अलग शहरों की भी सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गयी है। खासकर राजधानी दिल्ली की सुरक्षा को और बढ़ा दी गयी है। देश को झकझोर कर रख देने वाले इस हमले का परत दर परत खुलासा होता जा रहा है।
इन जगहों पर बढ़ी सुरक्षा
आपको बता दें कि राजासांसी के अदावली गांव के संत निरंकारी भवन में हुए इस ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत हो गयी और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद पंजाब समेत राजधानी दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गयी है और इन जगहों को हाईअलर्ट पर रखा गया है।
इसके अलावा दिल्ली की भीड़भाड़ वाली जगहों पर कुछ खास ध्यान रखा जा रहा है। इन जगहों पर सुरक्षा को लेकर सीधे नजर रखी जा रही है। वहीं इस मामले में निरंकारी भवन के प्रबंधक द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज करवायी गयी है। ये खुलासा तो अब तक नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे कौन है लेकिन शक की सूई खालिस्तानी समर्थकों की तरफ जा रही है। बता दें कि जिन दो लड़कों पर ग्रेनेड फेंकने का शक है उनकी तस्वीर सामने आ गयी हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है।
इस तरह रची गयी साजिश
वहीं, हमले की साजिश का खुलासा हुआ जिसके मुताबिक पंजाब पुलिस के सूत्रों बताते हैं कि इस हमले में खालिस्तानी समर्थकों का हाथ है। ऐसा माना जा रहा है कि खालिस्तानी समर्थकों ने पहले तो हमलावर दो लड़कों को बहकाया और फिर ग्रेनेड फेंकने के लिए मौके पर भेजा। आईएसआई की शह पर कश्मीर के आतंकी संगठनों के साथ पाकिस्तान में छिपे हुए खालिस्तानी आतंकियों ने ये साजिश रची। इसके साथ ही खुलासा ये भी हुआ है कि इस हमले के लिए विदेश से फंडिंग की गयी और आईएसआई के स्लीपर सेल ने स्थानीय लड़कों को हैंड ग्रेनेड थमाया।