एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अभी तक ये कहा जा रहा था कि अनन्या पांडे फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू कर रही हैं। लेकिन इस फिल्म की रिलीजिंग डेट के आगे होने से अब वह रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी। खबरों के अनुसार पहले ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ 23 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब ये फिल्म 10 मई 2019 को रिलीज की जाएगी। साथ ही रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी।
आपको बता दें कि फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड किरदार में नजर आएंगे। लेकिन इस फिल्म में अनन्या पांडे की इसमें स्पेशल अपीयरेंस होगी। जिस वजह से ‘गली ब्वॉय’ अनन्या की डेब्यू फिल्म मानी जा रही है। लेकिन अनन्या पांडे ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में लीड रोल में नजर आएंगी। जानकारी दे दें कि अनन्या पांडे डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं। ये फिल्म 6 साल पहले आई करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल है। इस फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट में डेब्यू किया था।