जर्मनी। दुनिया की सबसे ताकतवर महिला के रूप में जानी जाने वाली एंजेला मर्केल फिर से जर्मनी की चांसलर बन गई हैं। ये उनका चौथा कार्यकाल होगा। जर्मनी की संसद ने एंजेला मर्केल को चौथी बार चांसलर के रूप में चुना है। बुधवार को चांसलर के लिए संसद में हुई वोटिंग में 364 सांसदों में से 315 सांसदों ने एंजेला मर्केल के पक्ष में वोट डाला, जबकि महज 9 सांसदों ने विरोध में वोट किया।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
जर्मनी में पिछले छह महीने से जारी राजनीतिक संकट अब समाप्त हो गया है। बुधवार को चौथी बार एंजेला मार्केल को उनके पद की शपथ दिलाई गई। यहां सबसे बड़ी बात यह रही कि करोड़ों की संख्या में वोटरों ने जर्मनी की दो प्रमुख पार्टियों को नकार दिया। मार्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ जर्मनी पार्टी (सीडीयू) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) को जनता ने पिछले दिनों त्याग दिया था। इसके बाद सीडीयू से अलग सीडीयू और क्रिश्चियन सोशल यूनियन ने लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स के साथ एक गठबंधन किया था जिसमें संसद की 399 सीटें हैं, यहां आपको बता दें कि संसद की कुल 709 सीटें हैं। हालांकि जर्मनी की कैबिनेट में नतीजे आने के बाद नाटकीय तौर पर बदलाव हुआ था। यहां आपको बता दें कि सीक्रेट बैलेट में 709 सदस्य में से 364 सदस्यों ने वोट दिया और यह संख्या जरूरी वोट्स से 50 फीसदी ज्यादा है।
इसके पहले जर्मनी की चांसलर ने अपने एक बयान में कहा था कि उनकी रूढ़िवादी सरकार में शामिल होने के सोशल डेमोक्रैट के फैसले का स्वागत किया, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह जो फैसला लिया गया है उससे देश का भला होगा। वहीं दूसरी ओर सीडीयू के अकाउंट पर उन्होंने एक डाले गए पोस्ट में कहा था कि जो नतीजे आए हैं उसके लिए मैं एसपीडी को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, और आशा करती हूं कि यी बदलाव जर्मनी के विकास में काफी लाभकारी साबित होगा।