आईपीएल शुरू होते ही लोगों के ऊपर सट्टेबाजी का भूत सवार हो जाता है, लोग धुंआधार सट्टेबाजी करते हैं। हाल में समाप्त हुए आईपीएल सीजन के दौरान सट्टेबाजी में अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम सामने आया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ में अरबाज खान ने इस बात को कबूल किया है कि, उन्होंने आईपीएल सट्टेबाजी में तीन करोड़ रुपये हारे हैं। पुलिस के अनुसार अरबाज को सट्टेबाजी करने की आदत मलाइका अरोड़ा से उनका तलाक हो जाने के बाद लगी थी।
शनिवार के दिन अरबाज खान को पूछताछ करने के लिए ठाणे क्राइम ब्रांच के दफ्तर बुलाया गया। अरबाज से बुकी सोनू जालान मौजूदगी में पुलिस ने उनसे 13 सवाल पूछे। पुलिस ने अरबाज से पूछा, “क्या आपको नहीं पता था कि आरोपी सट्टा लगाता है और उसके अंडरवर्ल्ड से रिश्ते हैं।”
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
इससे पहले पुलिस ने अरबाज खान के लिए अंतरराष्टीय सट्टेबाजी के मामले में समन भेजा था और पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। बताया जा रहा है कि, पुलिस द्वारा सट्टेबाज सोनू जालान से पूछताछ करने के बाद अरबाज खान का नाम सामने आया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान के लिए ठाणे पुलिस ने शुक्रवार के दिन समन भेजा है। हाल में ही पुलिस ने एक सट्टेबाजी रेकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने इस मामले में 42 वर्षीय बुकी सोनू जालान को गिरफ्तार किया था।
खबरों के मुताबिक अरबाज खान ने आईपीएल मैचों के समय सट्टा लगाया था। जिसमें वह 2.8 करोड़ रुपये हार गए थे। सट्टा हार जाने के बाद अरबाज ने इन रुपये को देने में अनबन की, जिसके बाद सोनू जालान की तरफ धमकियां आनी शुरू हो गईं।
आपको बता दें, पुलिस ने सोनू जालान को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सोनू जालान का नाम 2012 के आईपीएल फिक्सिंग में भी आया था। ठाणे क्राइम ब्रांच ने पिछले महीने 16 मई को डोबिंवली में सट्टेबाजी रैकिट का भंडाफोड़ किया और 3 सट्टेबाजों को अरेस्ट कर लिया था, इसके बाद 2 और आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें, पुलिस ने 41 वर्षीय सोनू जालान को मंगलवार के दिन गिरफ्तार किया था। जिस समय वह कल्याण सेशंस कोर्ट में पेशी पर आये हुए अपने एक सहयोगी को दिलासा देने वहां आया था। सोनूज जालान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाजी का काम करता है। पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि, सोनू जालान का सालाना टर्नओवर करीब 100 करोड़ रुपये हो सकता है। इसके साथ ही पुलिस को डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से सोनू जालान के सट्टेबाजी रैकिट के लिंक मिलते दिखाई दे रहे हैं।