नई दिल्ली : सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है। जिसे सुनकर पाकिस्तान के होश उड़ जाएंगे। रावत ने पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी सेना को लेकर कहा कि जब तक पाकिस्तान में सेना और ISI सरकार के अधीन नहीं आती तब तक सीमा पर हालात सुधरने वाले नहीं हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस तरह के सीमा पर हालात बन रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि आतंकवादियों के खिलाफ एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है। आपको बता दें कि आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में पिछले काफी समय से आतंकवादी पुलिसकर्मियों पर हमलावर हो रहे हैं। उन्हें अगवा कर रहे हैं। उनकी हत्या कर रहे हैं। इस बारे में जब सेना प्रमुख से सवाल किये गये तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सेना घाटी में अपना ऑपरेशन जारी रखेगी।
बिपिन रावत ने कहा कि एक तरफ कश्मीर में आम आदमी मुश्किलें झेल रहा है तो अलगाववादियों के रिश्तेदार विदेश में मौज काट रहे हैं। कश्मीर का युवा नौकरी की तलाश में है लेकिन अलगाववादी और आतंकी उन्हें भटकाकर नौकरी छोड़ आतंकी बनने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना को आधुनिक बनाने के लिए समय के अनुसार जल्द ही फौज को पूरी तरह से आधुनिक तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि हथियार बढ़ाये जायें। ऐसा भी किया जा सकता है कि हमारे पास जो हथियार है उसी को आधुनिक बनाया जाये। हम लोग साइबर के मामलों से भी निपटने के काम में लगे हैं।
आपको जानकारी दे दें कि सेना प्रमुख से इससे पहले जब पूछा गया कि अगला सर्जिकल स्ट्राइक कब होगा तब उन्होंने कहा था कि इसे सरप्राइज ही रहने दें, सर्जिकल स्ट्राइक सरप्राइज देने का हथियार है। सेना प्रमुख ने भविष्य में युद्ध की संभावनाओं को लेकर कहा था कि अगर हम इसके बारे में सोचते हैं तो उसके लिए हर तरह की टेक्नोलॉजी की जरूरत होगी। इसके लिए खुद को दोबारा ऑर्गनाइज करना होगा।