नाबालिग के साथ बलात्कार करने के जुर्म में जोधपुर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा आसाराम का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस ऑडियो में आसाराम ने कहा है कि वह जल्द ही बाहर आएगा। आसाराम के फेसबुक पेज और एप्प ‘मंगलमय’ पर इस ऑडियो टेप को शेयर किया गया है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद ऑडियो टेप को हटा दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन ने ऑडियो क्लीप की जांच कराएगी।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
दरअसल, 27 अप्रैल को आसाराम के फेसबुक पेज पर लिखा गया कि आसाराम अपने भक्तों को शाम 6.30 बजे प्रवचन देंगे। जिसके बाद शुक्रवार शाम को आसाराम के आवाज में एक ऑडियो प्रवचन के तौर पर शेयर किया गया। ऑडियो में आसाराम ने कहा है कि उसके खिलाफ साजिश की गई है। निचली कोर्ट के फैसले को उच्चतम न्यायालय रद्द कर देगा और मैं बाहर आ जाऊंगा। आसाराम ने कहा कि वह बाहर आने के बाद सबसे पहले बेटी शिल्पा को छूड़वाएगा और फिर शरत को, इसके साथ हम फिर से तुमलोगों के बीच आ जाऊंगा।
खबरो की माने तो इस प्रवचन को शुक्रवार शाम को आसाराम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था। जिसके बाद हड़कंप मच गया। जोधपुर जेल के डीआईजी विक्रम सिंह ने बताया कि हर कैदी की तरह आसाराम को भी अपने जानकार से बात करने के लिए समय दिया गया था। बता दें कि जेल के कैदी को उसके काम के आधार पर पैसे दिए जाते है, 120 रुपये मिलने पर कैदी को महीने में 80 मिनट तक अपने परिजनों से बात करने का मौका मिलता है। इसी सिलसिले में कैदी नंबर 130 यानी की आसाराम को शुक्रवार शाम को साबरमती आश्रम में अपने जानकार से बात करने का मौका मिला था। हमने सुरक्षा के मद्देनजर इस कॉल की रिकार्डिंग भी की थी। ताकि कैदी कोई अभद्र या आपत्तिजनक टिप्पणी न करें।
दरअसल, विवाद इस बात को लेकर भी है कि आसाराम के प्रवचन से पहले ही आसाराम के फेसबुक पर कहा गया कि आसाराम शाम को 6.30 बजे प्रवचन देंगे, आप जरूर सुनिए। ये प्रवचन मंगलमय एप्प पर भी सुनाया जाएगा। आसाराम ने कहा कि जितनी बड़ी गाज गिरती है उतने बड़े रास्ते भी बन जाते है। मेरे खिलाफ साजिश की गई है। उच्चतम कोर्ट निचले कोर्ट के आदेशों को रद्द कर देगा। मैं सबसे पहले अपनी बेटी शिल्पा को निकलवाऊंगा। उसके बाद बेटे शरत को… मेरे खिलाफ केवल झुठ फैलाया जा रहा है.. मेरे रोने की बात भी झुठी है… इस ऑडियो के सामने आने और हंगामे के बाद फिलहाल ऑडियो टेप को हटा दिया गया है।