एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महा मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। लेकिन मैच के ठीक कुछ घंटे पहले भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ट्वीटर पर एक मेसेज डाला है। उन्होंने सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए दूर रहने की बात कही है और साइन आउट होने की जानकारी देते हुए ट्रोलर्स का जवाब दिया है। दरअसल सानिया मिर्जा इन दिनों प्रेगनेंट हैं।
ऐसे में प्रेगनेंट सानिया ने लिखा कि मैच से पहले वह कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट बंद करना चाहती हैं क्योंकि यहां मौजूद ट्रोलर्स उन्हें परेशान करते हैं। इसका जिक्र करते हुए सानिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त रह गया है। ऐसे में कुछ दिन के लिए सोशल मीडिया से साइन आउट होना ही सही रहेगा, क्योंकि यहां मौजूद कुछ बकवास करनेवाले ‘सामान्य’ इंसान को बीमार कर सकते हैं। चलो एक गर्भवती महिला को तो अकेले रहने दो। लेकिन याद रखो यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच है।’
जानकारी हो कि सानिया मिर्जा ने आठ साल पहले 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। लेकिन इस शादी के बाद से ही कई बार सानिया को शोएब या पाकिस्तान का नाम लेकर कई सवालों का जवाब देते रहना पड़ा है। शोएब से शादी पर सानिया से पूछे जा रहे सवाल के जवाब में एक बार उन्होंने कहा था कि शादी का उनका फैसला निजी था और यह भारत-पाकिस्तान संबंध के लिए नहीं है। फिलहाल सानिया मिर्जा प्रेगनेंट हैं और इन दिनों वह कोर्ट से दूर खेल से आराम ली हुई हैं। जानकारी दे दें कि यह सानिया-शोएब की पहली संतान होगी।
इधर, भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को दुबई में एशिया कप में पहला मुकाबला होना है। दोनों के बीच आखिरी मैच 18 जून को ओवल इंग्लैंड में हुआ था जब पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हरा दिया था और आइसीसी चैंपियंस ट्रोफी का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में भारतीय टीम के अलावा भारतीय फैंस भी इंग्लैंड में मिली करारी हार का बदला लेने को बेताब हैं। बता दें कि एशिया कप टूर्नामेंट भारत अबतक 6 बार जीत चुका है। वहीं पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को दो बार जीता है।