मुंबई : आतंकवाद विरोधी दल ने मुंबई में छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमें देसी बम बरामद किये गये। दरअसल, वैभव राउत नाम के एक शख्स के घर में एटीएस की टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि वैभव राउत सनातन संस्थान का पदाधिकारी है और काफी समय से शक के घेरे में था।
महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई पालघर के नालासोपारा पश्चिम स्थित भंडार अली इलाके में गुरुवार को देर शाम की। एटीएस के द्वारा शुक्रवार की सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जानकारी के मुताबिक, वैभव राउत के घर से भारी मात्रा में संदिग्ध चीजें बरामद की गयी हैं।
एटीएस की टीम ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉयड के साथ मिलकर घर से 8 देसी बम बरामद किये। इतना ही नहीं पड़ोस की दुकान से विस्फोटक बनाने का कच्चा माल बरामद किया। जानकारी के मुताबिक बहुत बड़ी संख्या में गन पाउडर, डेटोनेटर भी मिला है जिससे करीब 2 दर्जन बम बनाये जा सकते हैं ।
मामले की जांच में जुटे अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं कि आखिर इन संदिग्ध सामानों को कौन उपलब्ध करा रहा है। साथ ही आरोपी राउत इसका इस्तेमाल कहां करने वाला था। जानकारी ये भी है कि एटीएस की टीम की शक की सूई राउत पर काफी समय से थी।
एटीएस ने वैभव राउत को गिरफ्तार कर भोईवाडा कोर्ट के सामने पेश करेगी। आपको बता दें कि सनातन संस्थान की स्थापना 1999 में जयंत बालाजी अठावले ने की थी। इस संस्थान के लोगों को 4 जगह पर धमाके और हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन पर 2007 में वाशी और ठाणे में धमाका, पनवेल और गोवा में 2009 में धमाका करने और 2013 में नरेंद्र दाभोलकर की हत्या और 2015 में गोविंद पनसारे औप एमएम कलबुर्गी की हत्या करने का आरोप है।
वैभव राउत के वकील संजीव पुनालेकर ने इस मामले के बारे में कहा कि एटीएस ने वैभव राउत की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि हम कानूनी कदम उठाएंगे।