एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के सलमान खान की ‘भारत’ छोड़ने के बाद से फिल्म लगातार सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर हर दिन नयी बात सामने आ रही है। जिसके बाद अब फिर से फिल्म को लेकर एक नयी खबर सामने आई है। बता दें कि खबरों के मुताबिक फिल्म की कहानी में बहुत से बदलाव किए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ‘भारत’ दक्षिण कोरिया की फिल्म ‘ऑड टू माय फादर’ की कहानी से प्रेरित है।
आपको बता दें कि सलमान खान की ‘भारत’ में दक्षिण कोरिया की इस फिल्म से अलग कई बदलाव होंगे। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘ओरिजनल मूवी में वियतनाम युद्ध में हीरो अपने दोनों पैर खो देता है। वह छोटे से बच्चे की जान बचाने के लिए आगे बढ़ता है तो उसके पैरों में गोली मार दी जाती है।’ जिसके बाद अब यह खबर आ रही है कि ‘भारत’ के स्क्रिप्ट राइटर्स को बोला गया है कि वह मूवी की स्टोरी में बदलाव करें। क्योंकि सलमान खान के फैंस कभी भी उन्हें उस रोल में देखना नहीं पसंद करेंगे। बता दें कि सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में उनके फैंस को बेबस सलमान बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगे थे। शायद यही वजह है कि सलमान ने ‘भारत’ की स्क्रिप्ट में बदलाव लाने को कहा है।
फिलहाल अभी फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इसे लेकर फिल्म की पूरी टीम काम कर रही है। साथ ही ‘भारत’ में सलमान अपने रोल को जीवंत करने के लिए जिम जाकर काफी पसीना बहा रहे हैं। इस फिल्म में सलमान-कैटरीना के साथ दिशा पाटनी भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। साथ ही इस फिल्म को लेकर यह कहा गया है कि सलमान खान के पिता के किरदार में जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।