बिहार बोर्ड की तरफ से आयोजित मेट्रिक या दसवीं बोर्ड की परीक्षा के परीक्षार्थियों की प्रतीक्षा खत्म हो गई है। बिहार बोर्ड के परिणाम आज शाम को 4:30 बजे घोषित कर दिए गए हैं। विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर के साथ शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बोर्ड के परिणाम की घोषणा की है। बिहार बोर्ड के परिणाम को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस साल बिहार बोर्ड में 68.89 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। जमुई की प्रेरणा राज ने पहला स्थान हासिल किया है। प्रेरणा को 91.4 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिखा और प्रज्ञा ने कब्जा किया है। तीसरे स्थान पर अनुप्रिया और चौथे स्थान पर प्रियांशु रहे हैं।
इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षा तकरीबन 17 लाख 70 हजार परीक्षार्थियों ने दी थी। यह परीक्षा 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। साल 2017 की दसवीं की परीक्षा में कुल मिलाकर 50.12 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे। 2017 में छात्रों की सफलता 28.91 परसेंट रही थी और छात्राओं की 21.21 परसेंट रही थी। आपको बता दें कि 2018 की बिहार बोर्ड दसवीं के रिजल्ट के 25 टॉपर्स की कॉपी दोबारा चेक की गई थी। बिहार बोर्ड ने इन 25 टॉपर्स की कॉपी चेक करने के बाद फिजिकल तरीके से वेरीफिकेशन के लिए बुलाया था।
आपको जानकारी देदें कि इस साल दसवीं की परीक्षा पैटर्न में बिहार बोर्ड ने कुछ बदलाव किए थे। इन बदलावों के बाद प्रश्नपत्रों में 50 प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न रखे गए थे, और बाकि के बचे हुए प्रश्न परंपरागत तरीके से किए गए थे। इस साल बिहार बोर्ड ने चीटिंग और पेपर लीक को रोकने के लिए यह कड़े कदम उठाए थे। बोर्ड के चेयरमेन ने कहा है कि किए गए इन बदलाव से काफी फर्क पड़ा है।