बीते गुरुवार सत्तारूढ़ बीजेपी ने एक दिन का उपवास रखा। ये उपवास बजट सत्र को सुचारू रूप से न चलने देने के बाद किया गया। इस एक दिन के उपवास की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है। वहीं इस उपवास में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। हालांकि, उपवास के दौरान ही दो बीजेपी विधायकों के खाना खाने का एक वीडियो खूब वायरल हुआ।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत, धर्मेंद्र प्रधान और सुरेश प्रभु दिल्ली में उपवास पर बैठे थे, जबकि जेपी नड्डा बनारस में और रविशंकर प्रसाद पटना में उपवास पर बैठे। वहीं पुणे के दो विधायक संजय भेगड़े और भीमराव तपकीर भूख के मारे रह न सके और कुछ खाते हुए कैमरे में कैद हो गए।
#WATCH BJP Maharashtra MLAs Sanjay Bhegade and Bhimrao Tapkir seen eating during a meeting in Pune yesterday. BJP had called for a fast yesterday against the opposition stalling parliament pic.twitter.com/BnCjkT2jDq
— ANI (@ANI) April 13, 2018
पुणे के दो विधायक संजय भेगड़े और भीमराव तपकीर के अलावा उत्तराखंड के वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत की भी कुछ उपवास वाले दिन कुछ खाते पीते हुए तस्वीर वायरल हुई। आपको बता दें, डा. हरक सिंह रावत पीजी ऑटोनामस कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां उन्होंने पूर्व प्राचार्य कक्ष में काजू और जूस के मजे लिए। हालांकि जब उन्हें पीएम के उपवास की याद दिलाई गई तो उन्होंने सफाई भी क्या खूब दी। उन्होंने कहा कि, ‘मैं उपवास पर नहीं था। मुझे याद नहीं था कि पार्टी का उपवास है। गलती से मैंने यह काजू खाए और जूस पी लिया।’ हालांकि डा. हरक सिंह रावत की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी खूब किरकिरी भी हुई।
कांग्रेस का छोले-भठूरे उपवास
बताते चलें, हाल ही में विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में दलितों के लिए उपवास रखा था। वहीं उपवास वालें दिन ही कांग्रेस के बड़े नेताओं को छोले-भठूरे खाते हुए तस्वीरें वायरल हुई जिसके बाद कांग्रेस को खूब ट्रोल किया गया। दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन समेत कई बड़े-चहरे छोले-भठूरे खाते हुए तस्वीरों में कैद हो गए थे। हालांकि कांग्रेस की तरफ से सफाई दी गई कि वो उपवास के दौरान नहीं बल्कि उपवास शुरू होने के काफी देर पहले की तस्वीरें हैं।