मुंबई। आज पूरी दुनिया योग दिवस के रंग में रंगी हुई है। जहां भी देखो वहां सिर्फ योगा ही दिखाई दे रहा है। लखनऊ से लेकर अहमदाबाद, दिल्ली से लेकर मुंबई और चीन की वॉल तक योग दिखाई दिया। ऐसे में बॉलीवुड इस ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से कैसे अछुता रह सकता था। योग का ये खुबसूरत नजारा बॉलीवुड में भी देखने को मिला जहां हर कोई अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हुए योगा करता नजर आया।
शिल्पा शेट्टी ने किया योग
शिल्पा शेट्टी जो अब बॉलीवुड में योगा क्वीन के नाम से जानी जाती हैं। शिल्पा इसका सारा श्रेय योग को देती हैं। उनका मानना है कि योग सिर्फ आपके शरीर को ही फिट नहीं रखता बल्कि आपको मानसिक रूप से भी चुस्त-दुरुस्त रखता है। शिल्पा अब सिर्फ योग करती ही नहीं बल्कि योग सिखाती भी हैं।
Bakasana, It’s taken a lot of practice and it’s finally happened! The harder the struggle the more glorious the triumph! #WorldYogaDay pic.twitter.com/5qbnk1sIWw
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) June 21, 2017
करीना कपूर खान ने किया पति सैफ के साथ योग
बॉलीवुड की बेबो ने भी योग दिवस के मौके पर अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हुए अपने पति सैफ अली खान के साथ योग किया। करीना वैसे भी आजकल अपनी फिटनेस का ध्यान कुछ ज्यादा ही रख रही हैं। रखे भी क्यों नहीं जल्द ही वो बॉलीवुड में जो वापसी कर रही हैं।
लारा दत्ता ने किया योग
बॉलीवुड एक्टर और आर्ट ऑफि लिविंग का हिस्सा रहने वाली लारा दत्ता ने भी आज के दिन योग किया। वैसे वो आए दिन योग की नई टैकनीक्स भी सिखती रहती हैं।