दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में गिरी 6 मंजिला इमारत गिरने के हादसे को लोग अभी भूला भी नहीं पाया था, कि गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक 5 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के डासना फ्लाईओवर के करीब यह हादसा हुआ है। बता दें कि इस हादसे में इमारत के मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। पुलिस को इस घटने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पंहुच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य को शुरू किया। लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह हादसा आखिर कैसे हुआ है।
आपको बता दें कि पुलिस और NDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे हुए 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया है। पुलिस और NDRF की टीम ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी दे दें कि स्थानीय लोगों के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ है उस समय बिल्डिंग में कई मजदूर मौजूद थे। फिलहाल कुछ लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही यह आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में 8 से 10 मजदूर दबे हुए हैं। 5 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है। साथ ही बारिश के कारण बचाव के कार्य में कोई भी असर नहीं पड़ा है।
कहा जा रहा है कि इस इमारत का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा था। सभी नियमों को ताक में रखकर के 1 मंजिल में कई फ्लोर बनाए जा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक बिल्डर के खिलाफ घटिया निर्माण कार्य को लेकर पहले भी शिकायत दर्ज की गई है। वहीं एक चश्मदीद के अनुसार बिल्डिंग में दरार पड़ रही थी। कहा जा रहा है कि 10 से अधिक मजदूर इस मलबे में फंसे हुए हैं। गाजियाबाद के SSP वैभव कृष्ण ने कहा है कि इस मामले में FIR दर्ज की जाएगी। SSP ने बोला कि ‘मलबे में अभी और लोग दबे हो सकते हैं। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। हादसे में एक बच्चा घायल हो गया है। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’