नई दिल्ली, पंजाब विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज (बुधवार) को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करके राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। नयी सरकार के सामने कृषि क्षेत्र में सुधार के अलावा जल संकट, बेरोजगारी एवं नशाखोरी जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने की चुनौती है। जिस मुद्दे पर अमरिंदर सिंह अरुण जेटली से मुलाकात करके चर्चा करेंगे और पीएम की सहमति बनाने की कोशिश करेंगे। साथ ही वह ट्रिब्यूनल बनाने की भी मांग कर सकते हैं। इसके अलावा वह कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करके राज्य की ताजा स्थिति की जानकारी देंगे ताकि राज्य में सुधार लाया जा सके।
लगातार 10 साल से पंजाब में सत्ता में रहे शिरोमणि अकाली दल – भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को जोरदार मात देकर कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनायी है। जिसके बाद उनके ऊपर चुनौतियां और बढ़ गई हैं।