नई दिल्ली। आईएनएक्स केस में फंसे पूर्व वित्तमंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। सीबीआई कार्ति पर अपना शिकंजा कसती जा रही है। सीबीआई ने कोर्ट से कार्ति का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मांगी है। सीबीआई की अपील पर कोर्ट ने 9 मार्च को सुनवाई करने का आदेश दिया है।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
मीडिया खबरों के अनुसार, सीबीआई ने बुधवार को अदालत में आवेदन पेश कर कार्ति का नार्को टेस्ट कराने के लिए अनुमति की मांग की। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस मामले में दो अन्य आवेदनों पर 9 मार्च को विचार किया जाएगा। जिसके साथ ही इस पर भी विचार किया जाएगा। आपको बता दें कि दो अन्य आवेदनों में कार्ति चिदंबरम के अकाउंटेट एस भाष्करण और इंद्राणी मुखर्जी के पेशी वारंटों पर सुनवाई की जाएगी। एस भाष्करण पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज है। उसको मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा सीबीआई ने इंद्राणी मुखर्जी का बयान फिर से लेने की अनुमति मांगी है। सीबीआई का कहना है कि इस पूरे मामले में इंद्राणी मुख्य आरोपी हैं। उनका बयान काफी मायने रखता है।
आपको बता दें कि इंद्राणी ने सीबीआई के सामने पहले भी अपने बयान में कबूल किया था कि कार्ति ने विदेशी निवेश जुटाने में मदद की थी। इसके बदले में कार्ति ने 6 करोड़ रुपये की मांग की थी। जो कार्ति को दिए गए थे। लेकिन कार्ति ने इंद्राणी के आरोपों को झूठा करार दिया है। जिसके बाद सीबीआई कार्ति का नार्को टेस्ट कराने के लिए मांग कर रही है।
इससे पहले सीबीआई ने कार्ति को 6 मार्च को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। जहां सीबीआई ने कोर्ट से कार्ति की रिमांड को बढ़ाने की मांग की थी। सीबीआई ने कार्ति की सीबीआई हिरासत को 14 दिन के लिए करने की मांग की थी।
सीबीआई का कहना है कि कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनसे और पूछताछ करने की जरूरत है। इस मामले में और सबूत जुटाने की जरूरत है। सीबीआई की मांग पर कोर्ट ने कार्ति की रिमांड को 3 दिन के लिए और बढ़ाते हुए 9 मार्च तक के लिए हिरासत में भेज दिय़ा। कार्ति फिलहाल सीबीआई हिरासत में हैं। जहां उनसे पूछताछ जारी है। सीबीआई 9 मार्च को कार्ति को कोर्ट में पेश करेगी। इस दिन ही कार्ति की जमानत याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी।