नयी दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने जम्मू कश्मीर की आठ साल कीय प्रतिभाशाली किक बॉक्सर तैजमुल इस्लाम को देश का गौरव बढ़ाने पर बधाई दी और उन्हें हरसंभव सुविधाएं देने का आश्वासन दिया।
किक बॉक्सिंग फेडरेशन के पदाधिकारियों और तैजमुल इस्लाम ने खेल मंत्री विजय गोयल से उनके घर पर बुधवार को मुलाकात की और उनसे अपनी समस्याओं और मांगों पर विस्तार से चर्चा की। गोयल ने फेडरेशन को भरोसा दिलाया कि उनका मंत्रालय उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए हरसंभव मदद देने को तैयार है।
गोयल ने कहा कि उनके मंत्रालय और घर के दरवाज़े खिलाड़ियों के लिए हर समय खुले हैं और वह बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने तैजमुल की प्रतिभा की सराहना की और भारत का गौरव बढ़ाने पर बधाई दी।
कश्मीर घाटी की आठ साल की गोल्ड मेडलिस्ट किक बॉक्सर तैजमुल ने खेल मंत्री को धन्यवाद दिया। तैजमुल पिछले दिनों सुर्खियों में रही थीं। उसने एक विडियो के जरिए अपनी समस्याओं और सुविधाओं के अभाव के बारे में बताया था। गोयल ने तैजमुल के मामले पर तुरंत जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पत्र लिख कर सुविधाएं और आर्थिक मदद देने को कहा था। राज्य की खेल परिषद ने खेल मंत्री के पत्र पर कार्रवाई करते हुए तैजमुल को दस लाख रूपए की राशि जारी करने की घोषणा की थी ।
फेडरेशन की उपाध्यक्ष सुकन्या पाटिल ने गोयल से मुलाकात को बहुत संतोषजनक बताते हुये कहा कि मंत्री ने उन्हें धैर्य के साथ सुना और फेडरेशन को मान्यता देने की मांग पर विचार करने का भरोसा दिलाया।