ऑल इंडिया सीनियर चयन समिति ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने क्वाड्रेंगुलर सीरीज के लिए इंडिया ए और इंडिया बी टीम की भी घोषणा कर दी है। वहीं हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज खेल कर वापस आए चहल को भी टीम में शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली चार दिवसीय सीरीज के लिए चहल को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। आप को बता दें कि चहल का प्रदर्शन वन डे और टी-20 में बेहद शानदार रहा था। जिस वजह से उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग हो रही थी। इसी वजह से बीसीसीआई उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने से पहले आजमाना चाहती है।
आप को बता दें भारत ए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेगा। इसके अलावा भारत ऑस्ट्रेलिया ए और साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भी सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारत ए और भारत बी की टीम हिस्सा लेंगी।
इंडिया ए की कमान युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर और इंडिया बी की कमान मनीष पांडेय के हाथों में हैं। इसके अलावा इंडिया बी की टीम शुभमन गिल और शिवम मावी जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इंडिया बी की टीम संजू सैमसन और मयंक मारकंडे को भी शामिल किया गया है। मयंक का प्रदर्शन आईपीएल में मुंबई के लिए काफी शानदार रहा था।
इंडिया-ए टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रविकुमार समर्थ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, हनुमा विहारी, अंकित बवाने, के.एस. भारत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (पहले मैच के लिए), शाहबाज नदीम (दूसरे मैच के लिए), युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, रजनीश गुरबानी, नवदीप सैनी, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज।
इंडिया-बी टीम: मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, रिकी भुई, विजय शंकर, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, जयंत यादव, डी जडेजा, सिद्धार्थ कौल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजोलिया, नवदीप सैनी।