भारत और अफगानिस्तान के बीच एक मात्र खेले जा रहें टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन का खेल शुरू हुआ। जहां भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रन से हरा दिया है।
भारत के बल्ल्लेबाज़ जल्द हुए आउट
कल के स्कोर 6 विकेट पर 347 रन से आगे खेलने शुरू किया। हार्दिक और अश्विन ने टीम को आगे बढ़ाया। इस दौरान अश्विन 18 रन बना के आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद जडेजा और हार्दिक ने टीम को स्कोर को आगे बढ़ाया। इस दौरान हार्दिक ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान हार्दिक पंड्या 74 रन बना के आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सका और पूरी टीम सिर्फ 474 बना के आलआउट हो गई।
अश्विन के आगे अफगानिस्तान बेबस
475 रन के स्कोर के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सके। टीम के बल्लेबाज़ आर अश्विन के आगे कुछ ख़ास नही कर सके। पूरी टीम सिर्फ 109 रन बना के आलआउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी ने बनाए। उन्होंने 24 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सका। 109 रन पर आलआउट होने के बाद भारत ने अफगानिस्तान को फेलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया।
दूसरी पारी भी अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ फेल
फॉलोऑन खेलने उतरी अफगान टीम के बल्लेबाज़ उमेश यादव के आगे कुछ ख़ास नही कर सकी। उमेश यादव ने शहजाद, अहमदी और नबी को जल्द आउट कर के अफगानिस्तान टीम को एक बार फिर से मुश्किल में डाल दिया. उनके आउट होने के बाद असगर ने टीम को सँभालने की कोशिश की। लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी अफगानिस्तान का बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सका और पूरी टीम सिर्फ 103 रन बना के आउट हो गई. भारत के लिए जडेजा ने 4 विकेट हासिल किये.