राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली में जन आक्रोश रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्हें पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का चीनी दौरान बिना एजेंडे वाला था। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी केवल वादा करते हैं। वो जहां जाते हैं एक नया वादा कर आते हैं। लेकिन वे उन वादों पर कुछ काम नहीं करते हैं।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी जितने वादे किए हैं उनकी सरकार ने अबतक एक भी काम पूरा नहीं किया है। राहुल गांधी ने नीरव मोदी को लेकर भी पीएम पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया भर की बातें करते हैं लेकिन जब उनसे नीरव मोदी के बारे में पूछा जाता है तो वे चुप हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश का चौकीदार सोता रहा और नीरव मोदी पैसा लेकर भाग गया।
राहुल गांधी ने कहा कि देश पीएम मोदी के भाषण में सच्चाई ढूंढता है। पीएम मोदी आधे घंटे का भाषण देते हैं और लोग उस भाषण में सच्चाई ढूंढते हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील का मुद्दा फिर से उठाते हुए कहा कि यूपीए की सरकार ने 700 करोड़ में राफेल डील साइन की थी लेकिन मोदी जी ने फ्रांस जाकर 1500 करोड़ में डीन साइन कर लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना कह रही है कि उनके पास हथियार खरीदने के पैसे नहीं है। लेकिन पीएम मोदी पैसे अपने उद्दोगपति दोस्तों को बांट रहे हैं।
इस भाषण के दौरान राहुल गांधी ने हाल ही में हुए उनके विमान हादसे के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जब मैं कर्नाटक जा रहा था। तब अचानक विमान 8 हजार फिट से नीचे आ गया। मैं घबरा गया था। मुझे लगा विमान गई। उस वक्त मुझे कैलाश मानसरोवर की याद आई। मैं अब कुछ दिनों का लीव लेकर कैलाश मानसरोवर जांऊगा।
बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर हुबली पहुंचे थे। जहां उनकी विमान के में कुछ गड़बड़ियों की बात सामने आई। जिसके बाद राहुल गांधी के दफ्तर की ओर से इस मामले में डीजीपी को पत्र लिख कर जांच की मांग की गई। दो पायलटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।