नयी दिल्ली। 1 जुलाई को देश में GST लागू होने जा रही है इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू किए जाने को लेकर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह महज एक कर प्रणाली है और संसद के केंद्रीय कक्ष में इसको लेकर जश्न मनाने की कोई आश्वयकता नहीं है।
श्री शर्मा ने यहां संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि कांग्रेस जीएसटी का विरोध नहीं करती है क्योंकि यह उसी की संकल्पना का परिणाम है लेकिन इसे लेकर जो तमाशा किया जा रहा है पार्टी को उसपर ऐतराज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी जीएसटी को ‘तमाशा’ नहीं कहा बल्कि इसको लागू करने को लेकर जो ‘तमाशा’ किया जा रहा है और जिस तरह से परंपराओं को तोड़ा जा रहा है, कांग्रेस उसका विरोध करती है और इसी कारण पार्टी जीएसटी उत्सव में शामिल नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी सिर्फ एक कर व्यवस्था है और इसको लागू करने के लिए उत्सव मनाने की कोई आश्वयकता नहीं है। यदि कांग्रेस ने जीएसटी का विरोध किया होता हो इसके लिए संसद में लाया गया संविधान संशोंधन विधेयक कभी पारित ही नहीं हो पाता।
इससे पहले भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कार्यक्रम का विरोध करने का फैसला लिया था। उनका कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत अभी जीएसटी को अपनाने के लिए तैयार नहीं है।
बता दें 1 जुलाई से पूरे देश में लागू होने जा रहे जीएसटी के लिए 30 जून की आधी रात को संसद में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी रात के 12 बजे App के जरिये जीएसटी को लॉन्च करेंगे। इस विशेष आयोजन के लिए सेंट्रल हॉल को तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में करीब 1500 लोग हिस्सा लेंगे।