बहुचर्चित सुनंदा पुष्कर हत्याकांड मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। पटियाला कोर्ट ने शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोपी माना है और समन जारी करते हुए 7 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। मीडिया से मिली रिपोर्ट के अनुसार ‘कोर्ट ने चार्जशीट के आधार पर थरूर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी मानते हुए आदेश जारी किया है।’
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
आपको बता दें, कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर पर ट्रायल शुरू किया जाएगा इसके साथ ही उनको 7 जुलाई के दिन कोर्ट में पेश होना होगा।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार के दिन कोर्ट में 3000 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए कोर्ट ने शशि थरूर को आरोपी माना। दिल्ली पुलिस इस मामले में कई बार कांग्रेस नेता से पूछताछ भी कर चुकी है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में शशि थरूर के खिलाफ केस के आधार भी मौजूद हैं।
क्या था पूरा मामला
यह मामला 17 जनवरी साल 2014 का है जब दक्षिणी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के कमरा नंबर 345 में सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थीं। उनकी मौत के बाद से ही इस कमरे को पुलिस ने सील किया हुआ है। होटल प्रबंधन कमरे को खोलने के लिए हाई कोर्ट से गुहार लगा चुका है। कमरा बंद होने की वजह से उसे पिछले तीन साल के दौरान 50 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। इस घटना के एक दिन पहले सुनंदा पुष्कर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच ट्विटर पर जमकर बहस हुई थी। ये बहस शशि थरूर के साथ मेहर तरार के कथित ‘अफेयर’ को लेकर हुई थी।