भारतीय टीम में अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखा चुके ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर अब राजनीति में कदम रख सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि गौतम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं। वह बीजेपी की तरफ से आगामी आम चुनाव में दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं।
कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली से उतारने की तैयारी में गंभीर जुट भ्ाी चुके हैं। दरअसल भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था और काफी सोचने विचारने के बाद गंभीर ने भाजपा का यह आमंत्रण स्वीकार कर दिया है। हालांकि गंभीर ने क्रिकेट से अभी तक संन्यास नहीं लिया है। बता दें कि देश के लिए गंभीर ने अपना अंतिम टेस्ट मैंच 2016 में खेला था। उसके बाद से वह दिल्ली की तरफ से रणजी मैंच खेलते रहे है।
जानकारी हो कि गौतम गंभीर दिल्ली के ही हैं और वह भारतीय टीम के अहम हिस्सा भी रह चुके हैं। बता दें कि वह 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के भी हिस्सा थे। यही नहीं, दोनों ही महत्वपूर्ण मैंचों के फाइनल में उन्होंने महत्वपूर्ण पारियां खेली थी।
गंभीर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह भारत की तरफ से अबतक 58 टेस्ट और 147 एक दिवसीय मैच खेल चुके है। इन मैंचों में गंभीर ने कुल 9392 रन बनाए हैं जिनमें 20 सेंचुरी भी शामिल हैं। गंभीर आईपीएल मैंचों में कोलकाता नाइटराइडर्स के दो सिजन में कप्तानी कर चुके हैं और दो बारआईपीएल का खिताब भी हासिल कर चुके हैं।
यह पहला मौका नहीं होगा जब राजनीति में कोई क्रिकेटर अपना हाथ आजमा रहा है।बल्कि क्रिकेटरों का राजनीति से पुराना नाता रहा है। इस कड़ी में अब तक नवजोत सिंह सिद्धू, चेतन चौहान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कीर्ति आजाद राजनीति में भी अपना नाम कमा चुके हैं।