एकबार फिर चाकूबाज़ी से सहमी दिल्ली: राजधानी में पिछले 3 महीने में हुए 5 बड़े कांड

5 major incidents in delhi
Source- Google

भारत की राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी का घटना थमने का नाम नहीं ले रही है जहाँ इस साल के शुरूआती महीनों में यहाँ पर कई सारी घटना हुई थी और ये मामले चर्चा में रहे तो वहीं इसके बाद इस मामले की कोई खबर नहीं आई. वहीं अब तक दिल्ली में पिछले 3 महीने में 5 घटना हो चुकी है।

Also Read- बॉस के साथ अफेयर और मौत की ये कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी. 

राजधानी में एक साथ हुई 3 घटना 

हाल ही में राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में एक ही रात में तीन घटना हुई है और इन तीनों घटना में जहाँ एक शख्स की मौत ही गयी तो वहीं बाकि 2 लोगों ने उस जगह से भागकर अपनी जान बचाई. पहली घटना 18 अगस्त की रात 11:33 बजे दूसरी घटना 19 अगस्त की रात 12:30 पर और तीसरी घटना 1:02 पर हुई.  वहीं इन सभी घटना की कॉल पुलिस को 11:33, 12:30, 1:02 बजे मिली.  इस घटना में पहले शख्स शेर मोहम्मद पर हमला हुआ और भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई. उसके बाद दूसरे शख्स गुफरान पर हमला हुआ  और उसका मोबाइल छीन लिया और इस हमले में इस शख्स की मौत भी हो गयी. वहीं इसके बाद बदमाशों का शारिक नाम के शख्स पर हमला किया लेकिन इस शख्स ने भाग अपनी जान बचा ली।

वहीं अब पुलिस ने तीनों मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी के साथ पुलिस ने इन मामलों में तीन में से दो आरोपियों कपिल चौधरी और सोहैल को गिरफ्तार किया है. जबकि समीर नाम का तीसरा आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू और लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है.

अभिषेक नाम के लड़के की हुई थी हत्या 

इसी के साथ इससे पहले दिल्ली के रणजीत नगर में एक ऐसा ही घटना हुई थी. यहां एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं जब ये घटना हुई तब वहां पर कई लोग थे लेकिन किसी ने भी इस शख्स की जान नहीं बचाई. जिस लड़के की मौत हुई उस लड़के का नाम अभिषेक उर्फ गोलू था और वो 19 साल का था।

16 साल की लड़की का हुआ था मर्डर 

वहीं इससे पहले एक मर्डर की घटना हुई है और इस घटना में एक लड़के ने एक 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी. जिस लड़के ने इस हत्या को अंजाम दिया है उसका नाम साहिल है और जिस 16 साल की लड़की की हत्या हुई है उसका नाम साक्षी है, रविवार रात बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल ने चाकू से 40 से अधिक ताबड़तोड़ वार कर साक्षी की हत्या कर दी थी. वहीं जब आरोपी बीच सड़क पर किशोरी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर रहा था तब लोग वहां पर तमाशा देख रहे थे. चाकू मारने के बाद भी साहिल ने एक बड़ा पत्थर उठाकर साक्षी पर कई बार हमला किया और बाद में वह साक्षी को लात मारकर वहां से फरार हो गया.

Also Read-  छात्रा की मौत की वजह से प्रिंसिपल और टीचर हुए गिरफ्तार, विरोध में यूपी के दर्जनभर स्कूल हुए बंद!. 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here