सऊदी से भारत आ रहे शख्स कर रहा था सोने की तस्करी, डॉक्टरों ने पेट से निकालीं 12 गोली

gold smuggling case
Source- Google

अरब देशों में सोना सस्ता है जिसकी वजह से यहां से सोने की खूब तस्करी होती है. भारत में यहाँ से खूब सोने की तस्करी होती है और हाल ही में सोना की तस्करी करने का एक मामला सामने आया है जो काफी हैरान कर देने वाला है. दरअसल, सऊदी से एक शख्स सोने की गोली पेट में छिपाकर ला रहा था. इस शख्स ने सोने की गोली को निगल लिया और इस तरह ये शख्स सोने की तस्करी कर रहा था. वहीं इस तस्करी के दौरान ये शख्स पकड़ा गया और डॉक्टरों की मदद से इस शख्स के पेट से ये सभी गोलियां निकाल ली गयी है. वहीं गोली निकलने के बाद क्राइम ब्रांच कस्टम विभाग को तस्करों को सौंप देगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई कस्टम विभाग करेगा.

Also Read- ‘बाप विधायक हैं हमारे’, जो उखाड़ना है उखाड़ लेना, बिहार में RJD नेता के बेटे ने.. 

तस्करों ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा 

वहीं इस मामले को लेकर एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि तस्कर नदीम और फुजैल के पेट में से 12 सोने की गोलियां निकाल ली गई है. वहीं फुजैल के पेट में एक गोली बची है. चिकित्सक जिसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं. जल्द इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसी के साथ एडीसीपी ने बताया कि तस्करों से पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि एक बाबू नाम का व्यक्ति था जो उन्हें सऊदी भेजता था. और वहन से सोना की तस्करी करवाता था. वहीं बाबु नाम का ये शख्स उनका आने जाना का खर्चा भी देता था और काम हो जाने पर 50 हजार से एक लाख रुपये मिलते हैं. एडीसीपी ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है. तस्करों के साथी समेत आगे किसे सोना बेचते थे उनकी तलाश की जा रही है.

इस वजह से होती है सोने की तस्करी 

आपको बता दें, भारत में अभी सोने के आयात पर 10 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है. इसके अलावा, 3 फीसदी का वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) भी लगाया जाता है. इस वजह से सोने के तस्‍कर इंपोर्ट ड्यूटी का बिना भुगतान किए इसे देश में लाते हैं इसलिए वह इस पर मोटा मुनाफा कमाते हैं. अरब देश सोना लाने के अभी तक कई सारे मामले सामने आ चुके हैं जब लोग नए नए तरीके अपनाकर सोने की तस्‍करी करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कस्टम विभाग को इस मामले की सूचना मिल जाती है और वो सोपने की तस्करों को गिरफ्तार कर लेते हैं.

Also Read- कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने की होस्टल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here