Agra News: आगरा से आई एक हैरान कर देने वाली खबर ने सबको चौंका दिया है। एक जीआरपी सिपाही, जो गाने का शौकीन था, एक फर्जी म्यूजिक डायरेक्टर के जाल में फंस गया। उस ठग ने सिक्योरिटी मनी के नाम पर उससे भारी रकम 5.32 लाख रुपये हड़प लिए और फिर उसे फोन से ब्लॉक कर दिया। जब सिपाही को धोखे का एहसास हुआ, तो वो पूरी तरह से दंग रह गया। इस धोखाधड़ी के खिलाफ उसने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है और अब पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
इंस्टाग्राम पर मिली दोस्ती, बनाई भविष्य की उम्मीदें- Agra News
खबरों के मुताबिक, अरुण अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ में गाना रिकॉर्ड करके साझा करते हैं। 2024 के अंत में उन्हें इंस्टाग्राम पर मोहम्मद इरफान अली नाम की एक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। इस व्यक्ति ने खुद को म्यूजिक डायरेक्टर बताया और अरुण की गायकी की तारीफ करते हुए एक बड़ा संगीत कैरियर देने का वादा किया। उसने कई प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ ली गई अपनी झूठी तस्वीरें भी भेजीं, जिससे अरुण विश्वास करने लग गए कि सामने असली सुनहरा अवसर है।
सिक्योरिटी मनी के नाम पर हड़पे लाखों
फर्जी डायरेक्टर ने अरुण को यह भरोसा दिलाया कि उनका गाना रिकॉर्ड करने के लिए बिलीव म्यूजिक इंडिया कंपनी की सौदे की जरूरत है और इसके लिए पहले सिक्योरिटी मनी भरनी होगी। यह पैसा तीन महीने बाद वापस कर दिया जाएगा। मन ही मन अरुण खुश थे कि उनकी मेहनत रंग ला रही है, लेकिन यकीन में ढलते ही उन्होंने 7 अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच यूपीआई के माध्यम से कुल ₹5.32 लाख ट्रांसफर कर दिए।
सपने टूटे और नंबर हुआ ब्लॉक
पैसे ट्रांसफर हो जाने के बाद फर्जी डायरेक्टर ने काम न करने की बात करना शुरू कर दी। जब अरुण ने वापस रुपये की मांग की, तो आरोपी ने उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दिया। यही नहीं, बाद में मिलने वाले कॉल्स पर धमकियाँ भी मिलने लगीं कि उसके “गैंगस्टरों” से संबंध हैं और नौकरी से भी हाथ धो बैठ सकता है। नादिर शाह नाम के एक व्यक्ति ने कॉल करते हुए नौकरी छिनने की भी धमकी दी।
और चीजें खुलीं तो टरपके पीछे पड़ गए
भरोसा टूटने के बाद अरुण ने जब शिकायत दर्ज कराई, तो सामने आया कि आरोपी ने पहले भी गुमराह करके लाखों लोगों को ठगा है। उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होते ही डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने आरोपियों को पकड़ने की बात कही और साफ चेतावनी दी कि साइबर ठगी के इस प्रकरण में जल्द कार्रवाई होगी।
पुलिस का संदेश: सोशल मीडिया पर सतर्क रहें
डीसीपी ने बताया कि ऐसे अपराधी आमतौर पर सोशल मीडिया पर लालच देकर लोगों को फंसाते हैं। वे बड़े बॉलीवुड या म्यूजिक स्टूडियो के साथ जुड़ाव का झांसा देकर पैसा हड़प लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। उन्होंने लोगों से एक चेतावनी भी दी: “अगर अजनबी नंबर से कोई कॉल करे, नौकरी या लाखों का काम दिलाने की बात कहे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।”