Who is Akhtar Bano: त्रिपुरा के दक्षिणी इलाके से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। नेपाल की जेल से फरार होकर भारत में घुसी एक 65 साल की पाकिस्तानी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला का नाम अख्तर बानो उर्फ निगहत अख्तर बताया जा रहा है, जो नेपाल में नशे की तस्करी के आरोप में 15 साल की सजा काट रही थी, लेकिन जेल में हुई हिंसा के दौरान वह फरार हो गई और कई देशों से होते हुए भारत में दाखिल हो गई।
रेलवे स्टेशन पर हुई गिरफ्तारी- Who is Akhtar Bano
अख्तर बानो को त्रिपुरा के सबरूम कस्बे में उस वक्त पकड़ा गया जब वह कोलकाता से कंचनजंगा एक्सप्रेस के जरिए यहां पहुंची थी। रेलवे स्टेशन पर उतरते ही सुरक्षा एजेंसियों ने उसे घेर लिया और हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में महिला ने खुद को दिल्ली की शाहिना परवीन बताया, लेकिन उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके सामान से पाकिस्तान के कई नंबर और संदिग्ध कागज़ात मिले। इसके बाद जांच एजेंसियों ने उसकी असली पहचान उजागर की अख्तर बानो, जो पाकिस्तान के शेखपुरा जिले की रहने वाली है और वर्ष 2014 में नेपाल में ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार की गई थी।
नेपाल से लेकर भारत तक का लंबा सफर
महिला ने पूछताछ में बताया कि वह 12 साल पहले पाकिस्तानी पासपोर्ट पर नेपाल गई थी। वहीं वह नशा तस्करी में शामिल हो गई। 2014 में एक किलो ब्राउन शुगर के साथ पकड़े जाने पर उसे 15 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। वह काठमांडू की जेल में बंद थी, लेकिन कुछ समय पहले जेल में हुए उपद्रव का फायदा उठाकर वह फरार हो गई।
फरारी के बाद वह पहले बांग्लादेश पहुंची, फिर पश्चिम बंगाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई और आखिरकार त्रिपुरा तक आ पहुंची। उसका दावा है कि वह दिल्ली में हाउस हेल्पर के रूप में काम कर रही थी और अब बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान लौटने की कोशिश कर रही थी।
नशा, जालसाजी या जासूसी?
महिला की गिरफ्तारी ने सिर्फ भारत ही नहीं, नेपाल की जेल सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नेपाल से भाग कर इतनी आसानी से भारत पहुंच जाना वो भी बिना किसी वैध दस्तावेज के सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक मानी जा रही है।
अब भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले को नशा तस्करी से कहीं ज्यादा गंभीर मान रही हैं। अफसरों का मानना है कि ये सिर्फ तस्करी नहीं बल्कि इससे जुड़े बड़े नेटवर्क, जासूसी या आतंकी स्लीपर सेल से जुड़े तार भी हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां सभी एंगल्स से इस महिला से पूछताछ कर रही हैं।
क्या है अगला कदम?
सूत्रों के मुताबिक, अख्तर बानो से लगातार पूछताछ की जा रही है और इंटरनेशनल एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। नेपाल प्रशासन ने भी अपनी सीमा सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं भारत की खुफिया एजेंसियां इस बात की पड़ताल में जुट गई हैं कि कहीं ये पूरी घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं।