Ashutosh Maharaj Controversy: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में उस वक्त माहौल गरम हो गया जब भागवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। उनका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे सतनामी समाज में नाराज़गी फैल गई और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
और पढ़ें: Nithari Kand: 16 खोपड़ियां, 13 मुकदमे और 19 साल बाद कोली की रिहाई— निठारी कांड का सबसे बड़ा ट्विस्ट
वायरल वीडियो में क्या कहा गया? Ashutosh Maharaj Controversy
वायरल वीडियो में आशुतोष चैतन्य महाराज यह कहते सुनाई देते हैं कि—
“छत्तीसगढ़ के तखतपुर में कितनी गायें कट रही हैं, आपको पता है? जो पहले सनातनी थे, वे आज सतनामी हो गए। उन मूर्खों को ये भी समझ नहीं आता कि सतनामी का मतलब क्या होता है। सत नाम केवल राम का है, और वे सतनामी होकर गायों को काट रहे हैं… आप लोग अपने बच्चों को सही परवरिश नहीं दे पा रहे हैं।”
इस बयान के बाद समाज के लोगों ने इसे अत्यंत आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। समाज के कई नेताओं का कहना है कि व्यासपीठ जैसे पवित्र स्थान से ऐसी टिप्पणी न केवल अनुचित है, बल्कि इससे सामाजिक सौहार्द भी बिगड़ सकता है।
सतनामी समाज का फूटा गुस्सा, तखतपुर थाने का घेराव
वीडियो वायरल होते ही बुधवार को सतनामी समाज के सैकड़ों लोग तखतपुर थाने पहुंच गए और घेराव कर दिया। लोगों ने कथावाचक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की और जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना था कि ऐसे बयान समाज को बांटने का काम करते हैं और कानून को इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र हो सकता है।
पुलिस का एक्शन—कथावाचक पर FIR दर्ज
बढ़ते दबाव और माहौल के संवेदनशील होते देख पुलिस ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच जारी है और कानून व्यवस्था बनाकर रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की गई है।
कथावाचक का खेद बयान
विवाद बढ़ने के बाद आशुतोष चैतन्य महाराज ने खुद एक वीडियो जारी कर अपने बयान पर खेद भी जताया है। हालांकि समाज के नेताओं का कहना है कि सिर्फ खेद पर्याप्त नहीं है उन्हें कानून के अनुसार कार्रवाई का सामना करना चाहिए।
टिकरी पारा में सुरक्षा बढ़ाई गई
बता दें, जिस कार्यक्रम में यह विवादित टिप्पणी की गई थी, वह तखतपुर के टिकरी पारा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महापुराण है। विवाद के बाद कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पंडाल के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
तखतपुर पुलिस के मुताबिक समाज को यह आश्वासन दिया गया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद फिलहाल क्षेत्र में स्थिति शांत है।
रायपुर में भी प्रदर्शन—सिविल लाइन थाने का घेराव
मामला सिर्फ तखतपुर तक नहीं रुका। रायपुर में भी गुरुवार शाम सतनामी समाज के युवकों ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर कथावाचक की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की टिप्पणी समाज को भड़काने वाली है और इसमें समझौते की कोई गुंजाइश नहीं।
