Ballia Crime News: बलिया जिले के बहादुरपुर मोहल्ले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर उसे छह टुकड़ों में काट दिया। इसके बाद शरीर के अलग-अलग हिस्से घटना स्थल से दूर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए गए। यह मामला इलाके में दहशत फैलाने वाला है। घटना के बाद आरोपी प्रेमी का पुलिस एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि महिला समेत दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पति की बेरहमी से हत्या और शरीर के टुकड़े फेंकने की सनसनीखेज कहानी- Ballia Crime News
बलिया के बहादुरपुर मोहल्ले में रहने वाले 62 वर्षीय देवेंद्र राम, जो बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) से रिटायर थे, की हत्या का मामला पुलिस के सामने आया है। उनकी पत्नी माया देवी (44) ने करीब चार साल पहले ट्रक ड्राइवर अनिल यादव (23) से प्रेम संबंध शुरू कर लिए थे। अनिल बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव का रहने वाला है।
बलिया में एक महिला ने 23 साल के प्रेमी के साथ मिलकर अपने रिटायर्ड पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने पति के छह टुकड़े किए। अलग अलग जगहों पर जाकर फेंक दिया।
ऐसा नहीं था कि किसी चीज की कमी थी। पति ने आलीशान घर बनवाया था। तीन बेटियां और एक बेटा था। दो बेटियां नौकरी में हैं।… pic.twitter.com/mk2tuzYDfh
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) May 15, 2025
प्रेम संबंध की खबर मोहल्ले और परिवार को हुई पता
धीरे-धीरे माया और अनिल के अफेयर की खबर मोहल्ले में फैल गई। देवेंद्र और उनके बच्चों को भी यह पता चल गया। इसके बाद घर में बार-बार अनिल को लेकर विवाद होने लगे। देवेंद्र कई बार अपनी पत्नी की पिटाई भी कर चुके थे। परेशान माया ने अनिल के साथ मिलकर देवेंद्र की हत्या की साजिश रची।
9 मई की रात की घटना: नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया पति, फिर काट डाला
माया ने पुलिस को बताया कि 9 मई की रात उसने अनिल को अपने घर बुलाया। उसके साथ मिथलेश और सतीश नाम के दो अन्य लोग भी थे। चारों ने मिलकर देवेंद्र की हत्या की योजना बनाई। माया ने देवेंद्र को फोन कर शहर वाले घर बुलाया। जैसे ही देवेंद्र घर पहुंचे, उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया गया जिससे वे पूरी तरह बेहोश हो गए। इसके बाद चारों ने मिलकर चाकू से देवेंद्र के शरीर को छह टुकड़ों में काट दिया।
टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंका, सिर घाघरा नदी में बहा दिया
शरीर के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी करीब 38 किलोमीटर दूर खरीद गांव गए। वहां हाथ-पैर बगीचे में फेंक दिए और धड़ को एक कुएं में डाल दिया। सिर को घाघरा नदी में बहा दिया गया। इसके बाद चारों आरोपी वापस घर लौट आए और खून साफ किया।
गुमशुदगी दर्ज कर मामला भटकाने की कोशिश
दूसरे दिन यानी 10 मई को माया ने पुलिस में देवेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, ताकि संदिग्धों की नजरों से बचा जा सके। लेकिन यह चालाकी चल नहीं पाई।
बेटी की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच, 12 मई को मां को गिरफ्तार किया
देवेंद्र की छोटी बेटी सुप्रिया, जो कोटा में NEET की तैयारी कर रही है, जब पिता के लापता होने की खबर सुनकर जयपुर में रहने वाली बड़ी बहन के साथ बलिया पहुंची तो उन्होंने 12 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी के बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की और 11 मई को खरीद गांव के बगीचे में कटे हुए हाथ-पैर बरामद किए। पुलिस ने माया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने प्रेमी का किया एनकाउंटर में गिरफ्तार, अन्य आरोपी भी दबोचे गए
पुलिस ने देर रात आरोपी अनिल यादव का एनकाउंटर कर गिरफ्तारी की। इस दौरान अनिल के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने साथ ही दो अन्य आरोपियों मिथलेश और सतीश को भी चेकिंग के दौरान बिहार भागते हुए पकड़ लिया। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस जांच जारी, बाकी हिस्सों की तलाश और सख्त कार्रवाई का ऐलान
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। मृतक के पांच टुकड़े बरामद हो चुके हैं, जबकि सिर की तलाश की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़ें: Bulandshahr News: अर्जुन की मौत के बाद पुलिस पर उठे सवाल, कुमकुम का क्या हुआ?