Bengaluru Crime news: बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अधेड़ उम्र की महिला प्यार के झांसे में आकर करोड़ों रुपये गंवा बैठीं। पति की मौत के बाद जीवन में दोबारा प्यार और साथी की तलाश कर रही 59 साल की स्कूल टीचर को यह नहीं पता था कि वह जिस शख्स से शादी के सपने बुन रही हैं, वह असल में एक शातिर ऑनलाइन ठग है।
और पढ़ें: Chhindwara Cough Syrup Death: कोल्ड्रिफ कफ सिरप से गई 11 जानें, MP में बड़ा एक्शन, डॉक्टर गिरफ्तार
यह मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपने पति के निधन के बाद अकेलेपन से जूझते हुए साल 2019 में एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाया था। यहीं उनकी मुलाकात ‘अहान कुमार’ नाम के शख्स से हुई, जिसने खुद को अमेरिका के अटलांटा में रहने वाला भारतीय बताया। उसने दावा किया कि वह इजरायल की एक तेल कंपनी में ड्रिलिंग इंजीनियर है और फिलहाल ब्लैक सी में तैनात है।
रिश्ते की शुरुआत, फिर प्यार और शादी का वादा- Bengaluru Crime news
महिला ने बताया कि अहान कुमार से बातचीत धीरे-धीरे बढ़ी और जल्द ही वह दोस्ती से आगे बढ़कर रिश्ते की शक्ल लेने लगी। कुमार ने उन्हें न सिर्फ शादी का वादा किया बल्कि उन्हें अपनी पत्नी जैसा ट्रीट करने लगा। वह व्हाट्सऐप कॉल्स करता, मैसेज भेजता और लगातार भारत आकर शादी करने का वादा करता रहा। इतना ही नहीं, उसने अपनी कंपनी की आईडी भी भेजी थी हालांकि उस पर फोटो नहीं था।
आर्थिक मदद के नाम पर लूट की शुरुआत
जनवरी 2020 में कुमार ने महिला से पहली बार आर्थिक मदद मांगी। उसने कहा कि वह एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और उसे पैसे नहीं मिल रहे, यहां तक कि उसके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं। महिला को उस पर भरोसा हो गया और उसने बिना ज्यादा सोचे 2.3 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। ये रकम दो अलग-अलग बैंक खातों में भेजी गई थी, जिनमें से एक माधवी नाम की महिला के नाम था।
प्यार की जगह आया धोखा
महिला ने बताया कि कुमार लगातार नई-नई परेशानियों का बहाना बनाकर उससे पैसे मांगता रहा। हर बार वह यही कहता कि जैसे ही प्रोजेक्ट खत्म होगा, वह भारत आएगा और सब कुछ लौटा देगा। महिला को यह सब इतना सच्चा लगा कि उन्होंने न सिर्फ अपनी सेविंग्स झोंक दीं, बल्कि लोगों से उधार लेकर भी उसे पैसा भेजा।
लेकिन धीरे-धीरे सच्चाई सामने आने लगी। पिछले साल नवंबर में जब कुमार ने फिर से 3.5 लाख रुपये मांगे तो महिला ने मना कर दिया और कहा कि उनके पास अब कुछ नहीं बचा है। इसी के बाद शातिर ठग ने महिला से दूरी बनाना शुरू कर दी और धीरे-धीरे पूरी तरह गायब हो गया।
आखिरकार पुलिस का सहारा
सच्चाई समझ में आने के बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जिन खातों में पैसे भेजे गए थे, उनकी जांच की जा रही है। पुलिस साइबर फ्रॉड के इस केस में महिला का पैसा वापस दिलवाने की कोशिश कर रही है।
और पढ़ें: Chhindwara Cough Syrup Death: कोल्ड्रिफ कफ सिरप से गई 11 जानें, MP में बड़ा एक्शन, डॉक्टर गिरफ्तार