Bengaluru Jail Viral Video: परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल से हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा गया कि कुछ कैदी मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने बैरक में टीवी देख रहे हैं। इस मामले ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों को मिलने वाले कथित विशेषाधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीआईपी कैदी उमेश रेड्डी की हरकतें– Bengaluru Jail Viral Video
वीडियो में सबसे ज्यादा चर्चा कुख्यात सीरियल रेपिस्ट और हत्यारा उमेश रेड्डी की गतिविधियों को लेकर है। रेड्डी को 1996 से 2002 के बीच 20 महिलाओं से रेप और 18 हत्याओं के मामले में दोषी ठहराया गया था। पहले उसे मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे 30 साल की सजा में बदल दिया।
वीडियो में उमेश रेड्डी को दो एंड्रॉयड और एक कीपैड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते देखा गया। इसके अलावा, उसके बैरक में टीवी भी मौजूद था। यह सामने आया है कि जेल स्टाफ को इसकी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। रेड्डी ने पहले मानसिक बीमारी का दावा किया था, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ पाया गया।
अन्य कैदी की विशेष सुविधाएं
वीडियो में एक और कैदी तरुण राजू भी नजर आया। वह रान्या गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार था और दुबई से सोने की तस्करी का नेटवर्क चलाने का आरोप है। वीडियो में देखा गया कि तरुण अपने बैरक में मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था और खाना भी बना रहा था। सूत्रों के अनुसार, वह पहले जिनेवा भागने की कोशिश में पकड़ा गया था।
कर्नाटक सरकार ने की कार्रवाई का ऐलान
इस वीडियो के सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले की जांच करवाएगी। उन्होंने जेल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। उनके अनुसार, राज्य की जेलों में सुरक्षा मानकों और नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।
जेल में सुरक्षा और विशेषाधिकार पर सवाल
परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में उच्च सुरक्षा का दावा किया जाता है, लेकिन इस घटना ने इसके विपरीत सबूत पेश किए हैं। मोबाइल फोन, टीवी और अन्य विशेष सुविधाओं का कथित दुरुपयोग जेल प्रशासन की सुस्ती को उजागर करता है।
बेंगलुरु की इस जेल में सामने आए वीडियो ने न केवल जनता को हैरान किया है, बल्कि जेल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
