Betul news: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई नगर में गुरुवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ हुई मारपीट की घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस हमले को केवल एक आपराधिक वारदात नहीं, बल्कि “दंगा भड़काने की सुनियोजित साजिश” करार दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह घटना जानबूझकर अंजाम दी गई और इसका मकसद शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना था।
और पढ़ें: Baghpat News: बागपत के श्मशान घाट में गायब हो रही अस्थियां, रहस्यमयी घटनाओं ने गांव में मचाई दहशत
क्या है पूरा मामला?- Betul news
गुरुवार की शाम मुलताई नगर में उस वक्त माहौल गरमा गया जब संघ प्रचारक शिशुपाल यादव का कुछ स्थानीय युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई। यादव के साथ कुछ युवकों ने हाथापाई की और उन्हें घायल कर दिया। यह खबर जैसे ही फैली, इलाके में दोनों समुदायों के लोग सड़कों पर उतर आए। गांधी चौक, बस स्टैंड और मुख्य बाजार जैसे प्रमुख स्थानों पर नारेबाजी होने लगी और दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने जानकारी दी कि अब तक घटना में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। साथ ही, मामले को गंभीरता से लेते हुए मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को उनके पद से हटा दिया गया है, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
मुलताई में जिला प्रचारक जी के साथ षडयंत्रपूर्वक घटना को अंजाम देने वाले बदतमीजों कान खोलकर सुन लो… pic.twitter.com/tPA61Hkaxr
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) October 10, 2025
एसपी जैन ने आम जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
कलेक्टर ने लगाए प्रतिबंध
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए हैं। इस आदेश के मुताबिक, अब जिले में बिना पूर्व अनुमति के कोई भी रैली, जुलूस, धरना या सार्वजनिक सभा नहीं की जा सकती। प्रशासन का कहना है कि यह कदम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी था।
विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान
घटना की निंदा करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसे पूरी तरह एक “साजिश” बताया। उन्होंने कहा, “यह षड्यंत्र कुछ तथाकथित युवकों द्वारा रचा गया है। वे बैतूल में दंगा कराना चाहते थे, लूटपाट और हिंसा की योजना थी।” उन्होंने साफ कहा कि सरकार इस मामले में कोई नरमी नहीं बरतेगी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने धर्म गुरुओं से अपील की कि वे समाज में अमन-चैन बनाए रखने में योगदान दें और ऐसे असामाजिक तत्वों को सही रास्ता दिखाएं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि कोई नहीं मानेगा, तो कानून अपना काम करेगा।
माहौल अब भी तनावपूर्ण
घटना के बाद से मुलताई में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात पर नजर रखी जा रही है। हालांकि प्रशासन के प्रयासों से स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन लोगों के बीच बेचैनी साफ देखी जा सकती है।