Bihar News: बिहार के सहरसा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहित महिला को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद गांववालों और परिजनों ने पहले दोनों की जमकर पिटाई की और फिर गांव के ही सामने जबरन उनकी शादी करवा दी गई। यह मामला बैजनाथपुर गांव का है और इसका वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
और पढ़ें: कार से उतरते ही बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की मौत
महिला और युवक की पहचान- Bihar News
घटना में पकड़ी गई महिला की पहचान बैजनाथपुर निवासी राकेश कुमार मेहता की पत्नी आरती कुमारी (30) के रूप में हुई है, जिनकी शादी 10 साल पहले हुई थी। महिला के दो बच्चे हैं – एक 9 साल का बेटा और दूसरी 7 साल की बेटी। वहीं, युवक की पहचान झारखंड के रांची निवासी बाबुल उर्फ वरुण मुखर्जी के रूप में की गई है, जो सहरसा में कैंटीन में काम करता था।
दो बच्चों की मां आधी रात प्रेमी संग कर रही थी रोमांस परिवार ने रंगे हाथों पकड़ करवा दी शादी.
– बिहार के सहरसा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ दो बच्चों की मां अपने 19 सल के प्रेमी के साथ रोमांस कर रही थी. इतने में परिवार के लोगों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़… pic.twitter.com/nKA5ytTs1F— Nedrick News (@nedricknews) July 6, 2025
कैसे परवान चढ़ा प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक, आरती के पति राकेश की चाय की दुकान लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के सामने है। ठीक उसी के सामने बाबुल कैंटीन में कार्यरत था। यहीं से दोनों के बीच जान-पहचान हुई और बातों का सिलसिला प्रेम में बदल गया। पिछले कुछ दिनों से आरती और उसके पति के बीच तनाव चल रहा था और वे बात नहीं कर रहे थे।
आरती के अनुसार, पिछले आठ दिनों से उसने पति से बातचीत बंद कर दी थी और खाना-पीना भी छोड़ दिया था। गुरुवार रात को उसे भूख लगी तो उसने बाबुल को फोन कर खाने के लिए बुलाया। बाबुल जब खाना लेकर पहुंचा, उसी दौरान आरती के जेठ, ससुर और कुछ ग्रामीणों ने उन्हें एक कमरे में पकड़ लिया।
मारपीट और फिर जबरन शादी
ग्रामीणों का गुस्सा देखकर हालात बिगड़ते चले गए। लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांध दिए और दोनों की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद आरती के पहले पति राकेश को बुलाया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राकेश पहले आरती की मांग से सिंदूर पोंछता है और फिर युवक को सिंदूर देकर आरती की मांग भरवाता है। यह क्रिया पांच बार करवाई जाती है और आसपास मौजूद महिलाएं पारंपरिक गीत गाते हुए ताली बजाती नजर आती हैं।
घटना का वीडियो और अस्पताल में इलाज
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया, जिसमें करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद घायल आरती और बाबुल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
बैजनाथपुर थाना प्रभारी चंद्रदीप प्रभाकर ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। चूंकि दोनों बालिग हैं, इसलिए मामला संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई शिकायत मिलती है, वैसे ही पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
और पढ़ें: UP News: बदायूं में दरोगा की दरिंदगी, किडनैप की गई बच्ची को बरामद कर थाने में किया रेप