Bihar Viral News: बिहार के रोहतास जिले में रविवार को एक युवक का प्यार में धोखा मिलने के बाद ऐसा हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में रहने वाला युवक प्रीतम कुमार जब 180 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा, तो किसी को समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो रहा है। लेकिन जब उसने ऊपर से चिल्ला-चिल्ला कर अपनी प्रेम कहानी और दर्द बयां करना शुरू किया, तब जाकर लोगों को सच्चाई का पता चला। करीब 4 से 5 घंटे तक पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा, सोशल मीडिया पर स्टेटस डाला गया, पुलिस आई और अंत में उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
और पढ़ें: Nikki Bhati Murder Case: कहीं आत्महत्या, कहीं हत्या का शक: निक्की की मौत पर हर दिन नए खुलासे
प्यार हुआ, शादी हुई… और फिर टूटा सब कुछ- Bihar Viral News
प्रीतम कुमार गाजियाबाद में जसोना इलाके की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वहीं पर तेतराढ़ गांव की एक लड़की से उसकी मुलाकात हुई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। धीरे-धीरे ये रिश्ता इतना गहरा हो गया कि साल 2023 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद प्रीतम अपनी पत्नी को लेकर गाजियाबाद चला गया और दोनों साथ रहने लगे।
सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर अचानक एक मोड़ आया। करीब एक साल पहले लड़की के परिजनों ने उसे गांव बुलाया और दोबारा भेजने से इनकार कर दिया। यही नहीं, 1 मई 2025 को युवती की दूसरी शादी जबरन किसी और से करा दी गई।
टूट गया प्रीतम, और फिर शुरू हुआ टावर वाला ड्रामा
जब प्रीतम को इस दूसरी शादी की खबर लगी, तो उसका दिल टूट गया और इस खबर से वो इतना परेशान हुआ कि उसने गांव में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़कर जान देने की ठान ली।
टावर पर चढ़ते ही उसने फेसबुक पर एक इमोशनल स्टेटस पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने दर्द का ज़िक्र किया और आत्महत्या की बात कही। ये पोस्ट वायरल होते ही गांव में भीड़ जमा हो गई और किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी।
4 घंटे की मशक्कत और फिर हुई ज़िंदगी की वापसी
पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को समझा। इंद्रपुरी थाने की थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी खुद मौके पर पहुंचीं, और उन्होंने प्रीतम को नीचे उतारने के लिए हरसंभव प्रयास शुरू किया।
प्रीतम की मां, उसके पुराने शिक्षक और कुछ रिश्तेदारों को मौके पर बुलाया गया। करीब 4 घंटे की लगातार बातचीत के बाद अंततः प्रीतम को नीचे उतारा गया।
“मैं अब उसके साथ नहीं रहना चाहता” – प्रीतम
नीचे उतरने के बाद प्रीतम ने बताया कि उसकी पत्नी जो दूसरी शादी कर चुकी थी, अब फिर से वापस उसके पास लौट आई है और उसके साथ रहने का दबाव बना रही है। लेकिन प्रीतम अब इस रिश्ते को खत्म करना चाहता है।
उसने लड़की के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पहले उनसे पैसे मांगते थे, और जब उसने देना बंद कर दिया, तो उसे धमकियां मिलने लगीं। उसने दावा किया कि इस मामले में उसने थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस बोली: जांच जारी है
थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने मीडिया को बताया कि युवक सुरक्षित है, और अब मामले की पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिस पर भी दोष सिद्ध होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।