SAU university rape case: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दक्षिण दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (South Asian University) में बीटेक प्रथम वर्ष की एक 18 वर्षीय छात्रा ने चार लोगों पर सामूहिक यौन उत्पीड़न (Gangrape) का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना रविवार शाम विश्वविद्यालय परिसर के कन्वोकेशन सेंटर के पास हुई, जहां चार अज्ञात युवकों ने छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ दरिंदगी की कोशिश की।
कैसे हुआ पूरा हादसा- SAU university rape case
पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर की दोपहर करीब तीन बजे मैदानगढ़ी थाना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि चार लोग छात्रा को ऑडिटोरियम के पास बने एक खाली हिस्से में ले गए थे। वहां उन्होंने उसके कपड़े फाड़ दिए और आपत्तिजनक तरीके से छूने लगे। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रेप करने की कोशिश भी की, लेकिन किसी तरह उसने खुद को छुड़ाया और मदद के लिए चिल्लाई। शोर सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
शर्मनाक
केंद्र सरकार के अधीन दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी South Asian University ने आज पूरे विश्व में भारत का सिर नीचे कर दिया
– एक BTech स्टूडेंट ने यूनिवर्सिटी में चार लोगों पर बलात्कार की कोशिश के आरोप लगाए , जिसमे एक सिक्योरिटी गार्ड है
– यूनिवर्सिटी प्रशासन… pic.twitter.com/2ORU4TQIoc
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 15, 2025
मेडिकल जांच और पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद छात्रा बेहद डरी हुई थी। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल भेजा, जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई और मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग की गई। उपायुक्त पुलिस (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें सामूहिक बलात्कार, अपहरण, गलत तरीके से रोकना और जहर देने की कोशिश जैसी धाराएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्धों की पहचान के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। छात्रा का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जा चुका है और मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
कॉलेज प्रशासन पर भी गंभीर आरोप
मामले को और गंभीर बना दिया छात्रा की उस शिकायत ने, जिसमें उसने कॉलेज प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही का जिक्र किया है। पीड़िता के मुताबिक, जब उसने हॉस्टल इंचार्ज को पूरी बात बताई, तो उन्होंने घटना की गंभीरता को नजरअंदाज कर दिया और कहा कि पहले नहा लो और कपड़े बदल लो। एफआईआर में छात्रा ने लिखा है कि प्रशासन ने न केवल पुलिस को सूचित करने से इनकार किया, बल्कि जब उसने अपनी मां को वीडियो कॉल करके चोटों के निशान दिखाने की कोशिश की, तो हॉस्टल इंचार्ज और गार्ड ने उसे रोका। उसने यह भी बताया कि पहले से ही उसे धमकी भरे ईमेल और अश्लील संदेश मिल रहे थे, जिससे वह डरी हुई थी।
छात्रों का गुस्सा, कैंपस में प्रदर्शन
घटना के बाद यूनिवर्सिटी (SAU university rape case) में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। सैकड़ों छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उनका कहना है कि कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है और कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। छात्रों ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस बार भी मामले को दबाने की कोशिश की, तो वे बड़े स्तर पर विरोध करेंगे।
राजधानी में बढ़ते अपराधों पर फिर उठे सवाल
दिल्ली एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कटघरे में है। देश की राजधानी कहे जाने वाले इस शहर में छात्राओं और कामकाजी महिलाओं से जुड़े अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की यह घटना उस लंबी फेहरिस्त में नया नाम जोड़ती है, जो बताती है कि सुरक्षित माहौल देने के वादे अब भी अधूरे हैं। कुछ ही दिन पहले एक मेडिकल छात्रा के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज हुआ था। अब यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर ऐसी वारदात ने दिखा दिया है कि न तो शिक्षा संस्थान सुरक्षित हैं, न ही प्रशासनिक निगरानी पर्याप्त है।
लोगों का कहना है कि जब राजधानी के बीचोंबीच स्थित प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में ऐसी घटना हो सकती है, तो बाकी जगहों की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है।